Advertisement

बिहारः ट्रेन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत

हादसे के बाद भभुआ रेलवे स्टेशन पर तीनों ट्रैक पर ट्रेन परिचालन पूरी तरीके से बंद हो गया. तकरीबन 2 घंटे के बाद, 7:00 बजे शाम में इन तीनों ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से शुरू की गई.

भभुआ रेलवे स्टेशन भभुआ रेलवे स्टेशन
रोहित कुमार सिंह/वरुण शैलेश
  • पटना,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

बिहार के भभुआ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम हुए एक हादसे में 5 यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें उनकी मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना शाम तकरीबन 5:30 बजे घटी जब 18612 डाउन वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस भभुआ रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची. दुर्गा पूजा होने की वजह से प्लेटफार्म पर काफी भीड़ थी और इसी वजह से ट्रेन की दूसरी तरफ से कई यात्री उतर गए.

Advertisement

इसी दौरान बगल के ट्रैक पर हावड़ा से लाल कुआं जाने वाली 12353 अप लाल कुआं एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से गुजर रही थी जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. घटना में मारे गए यात्रियों की पहचान बक्सर की शाहिना खातून, कैरीना खातून, आफरीन परवीन, रोहतास की सनपातो देवी के रूप में हुई है जबकि मारे गए पुरुष यात्री की पहचान नहीं हो पाई है.

गौरतलब है, लाल कुआं एक्सप्रेस की रफ्तार इसी वजह से काफी तेज थी क्योंकि इस ट्रेन का स्टॉपेज भभुआ रेलवे स्टेशन पर नहीं है. मारे गए लोगों में 5 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन पहुंच गया जिसमें पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के अस्पताल भेज दिया गया है.

घटना के बाद भभुआ रेलवे स्टेशन पर तीनों ट्रैक पर ट्रेन परिचालन पूरी तरीके से बंद हो गया. तकरीबन 2 घंटे के बाद, 7:00 बजे शाम में इन तीनों ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से शुरू की गई.

Advertisement

भभुआ रेलवे स्टेशन मास्टर सरोज सिंह ने बताया कि मारे जाने वाले लोगों ने रेलवे ओवरब्रिज का इस्तेमाल ना करके रेलवे ट्रैक पर उतरकर अपनी मंजिल पर पहुंचना चाह रहे थे जिसकी वजह से वह दूसरी तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement