Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब-कहां होगी वोटिंग

बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का ऐलान हो गया है. बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 24 सितंबर से शुरू हो रही है.

बिहार में होने वाले हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (सांकेतिक तस्वीर-PTI) बिहार में होने वाले हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • 11 चरणों में कराए जाएंगे चुनाव
  • बाढ़ क्षेत्रों में अंतिम चरण के तहत चुनाव
  • 12 दिसंबर को होगा अंतिम चुनाव

बिहार में पंचायत चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी हो गई है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार को राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तिथियों का ऐलान हुआ है. राज्य के निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने कहा है कि पंचायत चुनाव कुल 11 चरणों में आयोजित कराए जाएंगे.

कुल 11 चरणों में होने वाले मतदानों में 24 सितंबर को पहले चरण का चुनाव होगा. वहीं 29 सितंबर को दूसरे चरण के तहत चुनाव होना है. 8 अक्टूबर को तीसरा, 20 अक्टूबर को चौथा, 24 अक्टूबर को 5वें चरण के तहत चुनाव होंगे. 

Advertisement

वहीं 3 नवंबर को छठे चरण के तहत वोटिंग होगी. 15 नवंबर को सातवें, 24 नवंबर को आठवें, 29 नवंबर को 9वें, 8 दिसंबर को 10वें चरण के तहत मतदान होंगे. 12 दिसंबर को 11वें चरण के तहत चुनाव आयोजित किए जाएंगे. जितने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं, उनमें आखिरी चरण के तहत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

पंचायत चुनाव लड़ सकती हैं बिहार में ब्याही नेपाल की बेटियां, लेकिन आरक्षण लाभ नहीं

कैसी है पंचायत चुनावों की रूपरेखा?

बिहार में कुल 38 जिले और 534 प्रखंड हैं. वहीं 8,072 ग्राम पंचायतें हैं. यहां की ग्रामीण जनसंख्या लगभग 9,28,09,194 है. कुल मतदान केंद्र 1,13,891 हैं. इनमें 6,38,94,737 कुल ग्रामीण मतदाता हैं. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या जहां 3,35,80,487 है, वहीं 3,03,11,779 महिला मतदाता हैं. 2,471 अन्य मतदाता हैं.

कितने पदों पर होने वाले हैं चुनाव?

Advertisement

1. ग्राम पंचायत मुखिया- 8,072
2. ग्राम पंचायत सदस्य- 1,13,307
3. पंचायत समिति सदस्य- 11,104
4. जिला परिषद सदस्य- 1,160
5. ग्राम कचहरी सरपंच- 8,072
6. ग्राम कचहरी पंच- 1,13,307
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement