Advertisement

प्रेम-प्रसंग के मामले में गांव पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी जख्मी

बिहार के नालंदा में प्रेम-प्रसंग के मामले में जांच के लिए गांव पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. पत्थरबाजी में पुलिस के कुछ जवान घायल हो गए जबकि पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचा है. इसके बाद मौके पर पांच थानों की पुलिस बुलाई गई जिसके बाद उपद्रवियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की गई.

पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला
aajtak.in
  • नालंदा,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

बिहार के नालंदा में प्रेम-प्रसंग के एक मामले में जांच के लिए गांव पहुंची पुलिस पर लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. इस घटना में कुछ  पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जबकि पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचा है.

मामला पावापुरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ओपी क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल 2 दिन पहले घर से फरार हो गया था. दोनों अलग-अलग जाति के हैं.  

Advertisement

परिवार वाले खोजबीन में जुटे हुए थे तभी शुक्रवार को प्रेमी के द्वारा सोशल मीडिया पर शादी का एक पोस्ट डाला गया. इसके बाद लड़की के घर वाले उग्र हो गए और आसपास के लोगों के साथ मिलकर गांव में ही लड़के के घर में जाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. 

लड़के के घरवालों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस गांव पहुंची और आक्रोशितों को समझाने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान लोग और उग्र हो गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी.

ग्रामीणों की पत्थरबाजी और फोर्स कम होने की वजह से पुलिस पीछे हट गई. इसके बाद गांव में पांच थानों की पुलिस बुलाई गई और उपद्रवियों को पकड़ने के लिए गांव में छापेमारी शुरू कर दी गई.  

पावापुरी ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है. वहीं रोड़ेबाजी करने वाले उपद्रवियों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

(इनपुट - रंजीत सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement