Advertisement

बिहार: नवजात के शव को जबड़े में दबाए घूमता रहा आवारा कुत्ता, लोग देखते रहे तमाशा

बिहार के नवगछिया में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक आवारा कुत्ता नवजात लड़की के शव को अपने जबड़े में दबाकर घूमता रहा और लोग तमाशा देखते रहे. बाद में पुलिस ने बच्ची के शव को कुत्ते से छुड़ाकर उसे नियम के मुताबिक दफनाया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्ची को फेंकने वालों की पहचान की जाएगी.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नवगछिया,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

बिहार के नवगछिया में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. एक आवारा कुत्ता नवजात बच्ची के शव को अपने जबड़े में दबोच कर घूमता रहा और लोग तमाशा देखत रहे. कुत्ते को जब कुछ लोगों बच्ची के शव को लेकर सड़क पर घूमता देखा तो उसे डराकर शव को छुड़ाया.

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह नवगछिया में लोगों ने देखा कि एक आवारा कुत्ता अपने जबड़े में नवजात के शव को दबाए भाग रहा है. फिर कुछ लोगों ने  उसका पीछा किया तो वह थाना परिसर में घुस गया. जब कुत्ता चारों तरफ से घिर गया तो थाने में लगी पुरानी गाड़ियों के नीचे नवजात के शव को छोड़कर भाग गया.

Advertisement

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. कुत्ते ने जिस नवजात को अपने जबड़े में दबा रखा था वो लड़की थी. एसडीपीओ ओम प्रकाश अरुण ने बताया कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. 

उन्होंने कहा, बेटी होने के कारण नवजात को फेंक दिया गया होगा जिसे कुत्ता अपने मुंह में दबाकर इधर-उधर घूमता रहा, बाद में थाने में जाकर छोड़ दिया. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात का शव कुत्ते को कहां से मिला और यह बच्ची किसकी थी. हालांकि अभी तक नवजात के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. इस मामले में थाने में भी एक केस दर्ज किया गया है.

घटना को लेकर नवगछिया के SDPO ने कहा, 'इसका हमने सत्यापन कराया है, एक नवजात को मृत अवस्था में एक कुत्ता लेकर जा रहा था. बच्ची से शव को नियम के मुताबिक दफ्न कर दिया गया है. जो भी इसके लिए दोषी होगा उसे जेल भेज दिया जाएगा.'
 

इनपुट- सुजीत सिंह चौहान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement