Advertisement

बिहार: मुंगेर के कॉलेज में बिजली गुल, मोबाइल टॉर्च की लाइट में छात्रों ने दी परीक्षा, देखें Video

बिहार में मुंगेर जिले के आरडी एंड डीजे कॉलेज में बिजली गुल होने से छात्रों को मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में परीक्षा देनी पड़ी. प्रशासन ने कहा कि मोमबत्ती की व्यवस्था कर परेशानी कम करने की कोशिश की गई. साथ ही जनरेटर ठीक करने के लिए मिस्त्री को भी बुलाया गया.

मोबाइल टॉर्च की लाइट में छात्रों ने दी परीक्षा मोबाइल टॉर्च की लाइट में छात्रों ने दी परीक्षा
गोविंद कुमार
  • मुंगेर,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST
  • आरडी एंड डीजे कॉलेज में छात्र दे रहे थे परीक्षा
  • भारी बारिश के कारण चली गई बिजली
  • आरडी एंड डीजे कॉलेज का खराब था जनरेटर

बिहार में मुंगेर जिले के आरडी एंड डीजे कॉलेज में छात्रों को परीक्षा देते वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल, मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज में जेआरएस कॉलेज के छात्रों का सेंटर पड़ा है. बुधवार को वहां बीए पार्ट-1 व 2 की परीक्षा चल रही थी. इसी बीच अचानक बारिश शुरू होने से बिजली चली गई. कॉलेज प्रबंधन ने जनरेटर स्टार्ट कराने की कोशिश की, लेकिन जनरेटर स्टार्ट नहीं हो पाया.

Advertisement

मजबूरी में छात्रों को अंधेरे में पेपर देना पड़ा. कॉलेज में लगभग 800 छात्र 11 क्लास रूम में परीक्षा दे रहे थे. सभी छात्रों ने मोबाइल निकालकर फ्लैश लाइट की रोशनी में परीक्षा दी. छात्रों ने दोनों ही पाली में मोबाइल की रोशनी के सहारे परीक्षा दी. हालांकि ऐसी स्थिति के लिए कॉलेज प्रशासन ने बारिश, खराब जनरेटर और प्राकृतिक आपदा को जिम्मेदार ठहराया.

आरडी एंड डीजे कॉलेज के केंद्र अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अचानक भारी बारिश के कारण बिजली चली गई और जनरेटर भी खराब हो गया. अब हमारे हाथ में जो है, हम वो कर रहे हैं. सभी कक्षाओं में मोमबत्ती भिजवा कर छात्रों को जहां तक हो सके उनकी परेशानी कम की. साथ ही जनरेटर ठीक करने के लिए मिस्त्री को भी बुलाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement