Advertisement

दिन में BPSC की पढ़ाई, रात को शराब की होम डिलीवरी, हाजीपुर में छात्र गिरफ्तार

हाजीपुर में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक छात्र के बैग से शराब की बोलतें मिलीं. पचा चला कि यह छात्र दिन को पटना के नामी IAS कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करता है. रात को वह हाजीपुर में शराब की होम डिलीवरी करता है. उसने बताया कि जिस गिरोह के लिए वह काम करता है उसमें कई अन्य छात्र भी शामिल हैं.

पकड़े जाने पर फूट-फूट कर रोने लगा छात्र. पकड़े जाने पर फूट-फूट कर रोने लगा छात्र.
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

बिहार में शराब की बिक्री और सेवन को रोकने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. लेकिन शराब पीने के शौकीन लोग इसे पीने और बेचने का कोई न कोई नया तरीका निकल ही लेते हैं. अब हाजीपुर में किताबों के बीच शराब रख कर होम डिलीवरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक छात्र के बैग से शराब की बोतलें मिलीं.

Advertisement

पता चला कि इस गिरोह में कई अन्य छात्र भी शामिल हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया युवक पटना के नामी IAS कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करता है. यह छात्र दिन के उजाले में बीपीएससी (BPSC) की तैयारी पटना के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट से करता है और रात होते ही हाजीपुर में शराब की डिलीवरी करता है.

युवक का नाम आशुतोष राज है जो सोनपुर का रहने वाला है. इसे टीम ने शराब की बोतलों के साथ पकड़ा है, जो एक बैग में रखकर स्कूटी से हाजीपुर डिलीवरी देने आया था.

फूट-फूट कर रोने लगा आरोपी
उत्पाद विभाग के द्वारा पकड़े जाने के बाद आरोपी आशुतोष राज पहले तो फूट-फूट कर रोने लगा और फिर उसने बताया कि वह बेहद गरीब है. अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए वह दोस्तों के झांसे में आकर शराब बेचने के धंधे में लग गया था. उसने उत्पाद विभाग को यह भी बताया था कि छपरा में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस ज्यादा सक्रिय है, इसलिए वह छपरा से शराब लेकर हाजीपुर बेचने आया था.

Advertisement

पटना में करता है बीपीएससी की तैयारी
उत्पाद इंस्पेक्टर अजित कुमार ने बताया कि इसके अलावा कुछ और भी छात्र हैं, जो पढ़ाई के साथ-साथ किताबों के बीच बैग में शराब रखकर होम डिलीवरी करते हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पटना के बोरिंग रोड स्थित एक नामी आईएएस कोचिंग संस्थान में बीपीएससी की तैयारी करता है और साथ ही शराब की डिलीवरी का भी काम करता है. हालांकि, गिरफ्तार युवक ने उत्पाद विभाग की टीम को बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह कुछ दोस्तों के कहने पर इस धंधे में आया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement