Advertisement

चार आंखें और हवाई जहाज जैसी बनावट...मछुआरे के जाल में फंसी अजीब मछली, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

Bihar News: बेतिया के लाकड़ गांव में ये मछली मिली है. इस गांव के पास में बह रही नदी से मछली को पकड़ा गया था. दिखने में मछली हवाई जहाज की तरह है. रंग काला है और चार आंखें हैं. लोग सकरमाउथ कैटफ़िश (Suckermouth catfish) बता रहे हैं. इस प्रजाति की मछली आमतौर पर अमेरिका की नदियों में पाई जाती है.

सकरमाउथ कैटफ़िश को देखने उमड़ी लोगों की भीड़. सकरमाउथ कैटफ़िश को देखने उमड़ी लोगों की भीड़.
aajtak.in
  • बेतिया ,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

Bihar News: बेतिया में एक अजीबोगरीब मछली लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है. मछुआरों के जाल में फंसकर यह मछली नदी से बाहर आई. खबर फैलने पर बड़ी संख्या में लोग अब अनोखी प्रजाति की मछली को देखने आ रहे हैं. 

बेतिया जिले के लौरिया प्रखंड के सिसई पंचायत के लाकड़ गांव में ये मछली मिली है. इस गांव के पास में बह रही नदी से मछली को पकड़ा गया था. दिखने में मछली किसी हवाई जहाज की तरह है. रंग काला है और चारआंखें हैं. लोग सकरमाउथ कैटफ़िश (Suckermouth catfish) बता रहे हैं. इस प्रजाति की मछली आमतौर पर अमेरिका की नदियों में पाई जाती है. देखें Video:-

Advertisement

अब इस अजीबोगरीब मछली को देखने के आसपास के लोग इकट्ठा हो गए हैं. जानकारों का कहना है कि सकरमाउथ कैटफ़िश अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है. आमतौर पर ऐसी मछलियां दूसरी मछलियों के अंडे खा जाती हैं. जिससे दूसरी मछलियों के लिए ये अभिशाप मानी जाती हैं.

गांव के हीं वीरेंद्र चौधरी ने पास की नदी से ऐसी दो मछलियां पकड़ी हैं. फिलहाल, मछली को वीरेंद्र चौधरी के घर पर सुरक्षित रखा गया है. लोगों ने इसकी सूचना गंडक विभाग को दे दी है.

बताया जाता है कि काफी समय पहले अमेरिका में पाई जाने वाली सकरमाउथ कैटफ़िश को लोग घरों की शोभा बढ़ाने के लिए लाए थे. लेकिन कुछ समय बाद अजीग प्रजाति की मछली को नदियों में छोड़ दिया गया था. इसके बाद से यह मछली गंडक, कोसी, गंगा जैसी नदियों में दिखाई देती है. 

Advertisement

खास बात यह है कि इस मछली का प्रजनन ज्यादा तेजी से होता है. साथ यह जलीय जीवों के लिए काल होती है. मतलब मछलियों के अंडे खा जाती है और दूसरे जीवों को भी निगल जाती है. पानी में इस खतरनाक फिश का होना अच्छा नहीं माना जाता है.  (रिपोर्ट: रमेंद्र कुमार गौतम)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement