Advertisement

बिहार: चीनी मिल में बॉयलर फटने से 5 की मौत, कई मजदूर फंसे

बताया जा रहा है कि हादसा पटना से 160 किमी दूर सासामूसा सुगर मिल में हुआ है. शुरूआती जानकारी के अनुसार, जब बॉइलर फटा उस वक्त 100 से ज्यादा कर्मचारी मिल में काम कर रहे थे.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
आदित्य बिड़वई/सुजीत झा/रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

बिहार के गोपालगंज में सुगर मिल का बॉइलर फटने की खबर है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि हादसा पटना से 160 किमी दूर सासामुसा सुगर मिल में हुआ है. शुरूआती जानकारी के अनुसार, जब बॉइलर फटा उस वक्त 100 से ज्यादा कर्मचारी मिल में काम कर रहे थे.

Advertisement

अभी भी कई मजदूरों के अंदर फंसे होने की बात कही जा रही है. हादसे के वक्त मिल में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि बॉइलर में ओवर हीटिंग के कारण ब्लास्ट हुआ. बॉइलर का निरिक्षण लंबे समय से नहीं हुआ था. बिना जांच पड़ताल के इसे लगातार चलाया जा रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बॉइलर के पास काम कर रहे मजदूर ब्लास्ट के बाद बुरी तरह जल गए. वहीं, कइयों ने दम तोड़ दिया. कुछ तो अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं.बॉइलर फटते ही मिल में भगदड़ मच गई. लोग शवों को कुचलते हुए बाहर निकल रहे थे.

मिल में काम करने वाले मजदूर रघुवीर ने बताया कि बॉइलर  इतना गर्म था कि पास खड़े मजदूरों के शव गर्म आंच की वजह से गल गए. हमने पानी डालकर उन्हें बचाने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

गोपालगंज सरकारी अस्पताल के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा के मुताबिक, 90 प्रतिशत से ज्यादा जले हुए 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी स्थिति गंभीर है. कुछ को पीएमसीएच के लिए रेफर किया जा रहा है.

घायल मजदूरों का नाम बंका यादव, कन्हैया प्रसाद, मोहम्मद हरुल, परसनाथ, बिक्रम यादव, रविन्द्र यादव, मोहम्मद हसनुद्दीन और चंद्रदेव प्रसाद शामिल है.

फिलहाल पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. आशंका जताई का रही है कि इस हादसे में 10 लोगों की हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement