Advertisement

बिहार: मंत्री सुरेंद्र यादव के बिगड़े बोल, कहा-BJP चुनाव जीतने के लिए करवाती है सेना पर हमले

राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सेना पर हमले करवाती है. पटना में मंगलवार को बीजेपी के 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के दावे के बारे में मीडिया ने सुरेंद्र प्रसाद यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी बीजेपी की चुनौती स्वीकार करती है.

सुरेंद्र प्रसाद यादव फाइल फोटो सुरेंद्र प्रसाद यादव फाइल फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से जुड़े राम चरित्र मानस पर चल रहे विवाद के बीच, राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सेना पर हमले करवाती है. सुरेंद्र यादव नीतीश कुमार सरकार में सहकारिता मंत्री हैं. 

पटना में मंगलवार को बीजेपी के 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के दावे के बारे में मीडिया ने सुरेंद्र प्रसाद यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी बीजेपी की चुनौती स्वीकार करती है.

Advertisement

उन्होंने कहा "2024 में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने वाला है. मैं बीजेपी की चुनौती स्वीकार करता हूं. जब चुनाव आता है तो बीजेपी सेना पर हमले करवाती है और इस बार ऐसा लगता है कि बीजेपी किसी देश पर हमला करेगी."

BJP का पलटवार
सुरेंद्र प्रसाद यादव का यह आरोप कि भगवा दल ने चुनाव जीतने के लिए सेना पर हमले करवाए, भाजपा को रास नहीं आ रहा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि राजद ही अपराधियों और आतंकवादियों को संरक्षण देती है और राजद को सेना को विवाद में नहीं घसीटना चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, ''भाजपा चुनाव जीतने के लिए सेना पर हमले नहीं कराती है, लेकिन सेना देश में आतंकवादियों को खत्म करती है. हम आतंकवादियों को आश्रय देने वाली पार्टी नहीं हैं. यह राजद है जो अपराधियों और आतंकवादियों को शरण देती है. राजद सत्ता की इतनी भूखी है कि वे सेना को भी नहीं छोड़ रहे हैं. सेना देश की धरोहर है और सुरेंद्र यादव जैसे लोगों को सेना के खिलाफ बोलने से पहले दो बार सोचना चाहिए."

Advertisement

सुरेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. उन पर तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या से प्रयास, आपराधिक साजिश से लेकर दंगे तक शामिल हैं.

सुरेंद्र प्रसाद यादव का जन्म 2 जनवरी 1959 को गया के एक किसान परिवार में हुआ था. यादव की शुरुआती शिक्षा गया से हुई. चुनावी हलफनामे के मुताबिक साल 1992 में उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की है. साल 1981 में जब सुरेंद्र प्रसाद यादव 22 साल के थे तो वे लालू प्रसाद यादव के संपर्क में आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement