Advertisement

सुशांत के भाई बोले- फॉरेंसिक रिपोर्ट से नहीं हो सकती हत्या की जांच, वो आत्महत्या नहीं कर सकता

सुशांत सिंह के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यही आया है कि शरीर में केमिकल नहीं था. उन्होंने कहा कि वे ये तो नहीं कह रहे हैं, कि उसे जहर देकर मार दिया गया. हत्या की जांच की जानी चाहिए. केमिकल रिपोर्ट से हत्या की जांच नहीं की जा सकती है.

सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह (फोटो आजतक) सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह (फोटो आजतक)
सुजीत झा
  • पटना ,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • फॉरेंसिक रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं सुशांत का परिवार
  • फॉरेंसिंक रिपोर्ट में खुलासा सुशांत ने की सुसाइड
  • सुशांत मामले में हत्या की जांच होनी चाहिए

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death Case) के मामले में परिजनों की जुबान पर अभी भी कई सवाल हैं. AIIMS द्वारा जारी की गई फॉरेंसिंक रिपोर्ट की मानें तो इस बात का खुलासा हो गया है कि एक्टर ने आत्महत्या ही की थी, लेकिन सुशांत के चचेरे भाई बोले कि सुशांत बोल्ड लड़का था, आत्महत्या नहीं कर सकता है. इस मामले की पूरी तरह जांच होनी चाहिए.

Advertisement

सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह "बबलू" ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यही आया है कि शरीर में केमिकल नहीं था. उन्होंने कहा कि वे ये तो नहीं कह रहे हैं, कि उसे जहर देकर मार दिया गया.  

फॉरेंसिंक रिपोर्ट में हत्या की बात खारिज

आत्महत्या और हत्या के पीछे जो मामला है, हम लोग लगातार कह रहे हैं कि ये लड़का आत्महत्या नहीं कर सकता है. इतना बोल्ड लड़का था. इसकी हत्या की गई है. हत्या की जांच की जानी चाहिए. केमिकल रिपोर्ट से हत्या की जांच नहीं की जा सकती है. केमिकल रिपोर्ट से यही साफ हो सकता है कि किसी ने जहर दिया कि नहीं. लेकिन गला दबाकर मार दिया होगा, फंदा लगाकर मार दिया होगा, इसकी भी जांच होनी चाहिए.

'आत्महत्या के लिए उकसाया गया' 

Advertisement

नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अगर आत्महत्या है तो किसने आत्महत्या के लिए उकसाया, इसकी भी जांच होनी चाहिए. लंबा वक्त बीत रहा है, इससे हमलोग परेशान नहीं हैं. परेशान इसलिए हैं कि जांच पूरी तरह होनी चाहिए. समय जितना भी लगे. सारी जांच सही निकलनी चाहिए. आत्महत्या है या हत्या है, या आत्महत्या के लिए किसने उकसाया. किस परिस्थिति में ऐसा हुआ है. हर चीज सामने होनी चाहिए. यही हमलोगों की मांग है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement