Advertisement

पटना यूनिवर्सिटी में राष्ट्रवादियों की जीत से स्पष्ट है कि हवा किधर बह रही है: सुशील मोदी

मोदी ने कहा कि केन्द्रीय पैनल जिसमें अध्यक्ष, महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए सभी छात्र सीधे मतदान करते हैं. इसके अन्तर्गत राष्ट्रवादी विचारों से जुड़े छात्र नेताओं की जीत यह दर्शाता है कि छात्र-युवा शक्ति का रूझान किस ओर है और हवा किस दिशा में बह रही है.

सुशील मोदी (फाइल फोटो) सुशील मोदी (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी/सुजीत झा
  • पटना,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में राष्ट्रवादी शक्तियों की जीत पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों ने आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथियों को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि राष्ट्रवादी छात्र व युवा शक्ति पटना विश्वविद्यालय और बिहार के शिक्षा क्षेत्र को स्वस्थ्य, सबल नेतृत्व प्रदान करेंगे.

मोदी ने कहा कि केन्द्रीय पैनल जिसमें अध्यक्ष, महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए सभी छात्र सीधे मतदान करते हैं. इसके अन्तर्गत राष्ट्रवादी विचारों से जुड़े छात्र नेताओं की जीत यह दर्शाता है कि छात्र-युवा शक्ति का रूझान किस ओर है और हवा किस दिशा में बह रही है. बिहार में छात्रसंघों का गौरवशाली इतिहास रहा है. छात्रसंघों से निकले नेतृत्व ने ही जेपी आंदोलन के दौरान इंदिरा गांधी की तानाशाही का मुकाबला कर राज्य और देश की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान की थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि छात्रसंध चुनाव के माध्यम से छात्र न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की बारीकियों को सीखते-समझते हैं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं. पटना विश्वविद्यालय छात्र संध चुनाव में विभिन्न पदों पर जीत हासिल किए सभी छात्र नेताओं व नेत्रियों को बधाई देते हुए शैक्षणिक माहौल को बेहत्तर बनाने की अपेक्षा की है.

मोदी ने प्रदेश के सभी छात्रों से अपील की है कि वे अन्य विश्वविद्यालयों में होने वाले चुनावों में शांतिपूर्वक हिस्सा लें और कहीं भी हिंसा तथा अशांति नहीं होने दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement