Advertisement

सुशील मोदी ने लगाया लालू परिवार पर 950 करोड़ की बेनामी संपत्ति का आरोप

मोदी ने शुक्रवार को लालू प्रसाद एंड फैमिली के ऊपर खुलासा करते हुए उन पर 950 करोड़ की बेनामी संपत्ति अर्जित करने का नया आरोप लगाया.

मिट्टी घोटाला मिट्टी घोटाला
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

भाजपा नेता सुशील मोदी ने मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के ऊपर 90 लाख के मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया था. 3 दिनों के बाद मोदी ने शुक्रवार को लालू प्रसाद एंड फैमिली के ऊपर खुलासा करते हुए उन पर 950 करोड़ की बेनामी संपत्ति अर्जित करने का नया आरोप लगाया.

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील मोदी ने शुक्रवार को कई दस्तावेज सबूत के रूप में पेश किया और कहा कि 200 करोड़ रुपए की जिस जमीन पर लालू परिवार का मॉल बन रहा है, उस मॉल की कीमत 750 करोड रुपए है.

मोदी ने सवाल उठाया कि आखिर कैसे पिछले 25 सालों में लालू ने जो खुद को एक चपरासी का बेटा कहते हैं ने इतनी अकूत दौलत जमा कर ली ?

सुशील मोदी ने लालू परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
25 फरवरी 2005 को रेल मंत्री रहते हुए लालू ने हर्ष कोचर नाम के एक व्यापारी को रेलवे के 2 होटल, रांची और पुरी में दिलवा दिए. हर्ष कोचर ने इसके बदले लालू के लिए पटना के सगुना मोड़ इलाके में 2 एकड़ जमीन खरीदी. इस जमीन की रजिस्ट्री लालू या उनके परिवार वालों के नाम पर नहीं बल्कि लालू के करीबी प्रेम गुप्ता की कंपनी डिलाईट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड पर हुई. डिलाईट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड में सांसद प्रेम गुप्ता के अलावा उनकी पत्नी सरला और बेटा गौरव निदेशक थे.

Advertisement

2014 में लालू के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप और बेटियां चंदा और रागिनी इस कंपनी में निदेशक बने और प्रेम गुप्ता परिवार इस कंपनी से अलग हो गए. 12 नवंबर 2016 को डिलाईट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड का नाम बदलकर LARA प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया. LARA का मतलब लालू और राबड़ी था. LARA प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में तेजस्वी, तेज प्रताप, चंदा और रागिनी निदेशक बने रहे, नहीं कंपनी पर पूरी तरीके से लालू एंड फैमिली का कब्जा हो गया.

14 फरवरी 2017 को LARA प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का नाम बदल दिया गया फिर नया नाम LARA प्रोजेक्ट्स LLP रखा गया. इस नई कंपनी में चंदा और रागिनी को निदेशक पद से हटा दिया गया. इस नई कंपनी में तेजस्वी और तेज प्रताप के अलावा उनकी मां राबड़ी देवी निदेशक बन गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement