Advertisement

सुशील मोदी ने लगाया जमीन हथियाने का आरोप, तेजस्वी बोले- जांच करवा लो

सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि 1990 से 2005 के बीच जब लालू-राबड़ी की सरकार थी तब यह 255 डिसमिल जमीन लालू प्रसाद ने अपने कई रिश्तेदारों के नाम पर अपना पैसा लगाकर खरीद ली थी और फिर 2012 में इस जमीन को तेजस्वी के नाम पर 91 साल के लिए लीज पर लिखवा लिया.

आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव
रोहित कुमार सिंह/जावेद अख़्तर
  • पटना,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:08 AM IST

बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने 2 दिन पहले एक खुलासा किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लारा एंड संस नाम की एक आयरन स्टील कंपनी के मालिक हैं जो पटना के सिटी इलाके में स्थित है. सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव ने इस कंपनी के जरिए व्यापार किया मगर इसका टर्नओवर शून्य दिखाया और टैक्स चोरी की.

Advertisement

इसी मामले को लेकर शनिवार को सुशील मोदी ने एक और खुलासा किया और बताया कि जिस 255 डिसमिल जमीन पर तेजस्वी यादव की लारा एंड संस कंपनी स्थित है उसे उन्होंने लीज पर लेकर हथिया लिया है.

यह है आरोप

दस्तावेजी सबूत पेश करते हुए सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि 1990 से 2005 के बीच जब लालू-राबड़ी की सरकार थी तब यह 255 डिसमिल जमीन लालू प्रसाद ने अपने कई रिश्तेदारों के नाम पर अपना पैसा लगाकर खरीद ली थी और फिर 2012 में इस जमीन को तेजस्वी के नाम पर 91 साल के लिए लीज पर लिखवा लिया.

सबूत पेश करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि इस 255 डिसमिल जमीन को तेजस्वी ने मात्र 20 हजार रुपये प्रति साल के किराए पर अपने नाम लिखवा लिया. सुशील मोदी ने कहा कि पटना में जमीन का भाव लगातार बढ़ता जा रहा है, मगर तेजस्वी यादव बाजार मूल्य से अलग इस जमीन के लिए 91 साल तक सिर्फ 20 हजार रुपये प्रति साल किराया देते रहेंगे.

Advertisement

सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि ऐसा करके लालू प्रसाद यादव ने पहले अपने काले धन को सफेद करने के लिए अपने रिश्तेदारों के नाम पर जमीन खरीदी और फिर 91 साल की लीज पर उस जमीन के मालिक बन गए. उन्होंने कहा कि अगर लालू प्रसाद यादव सिटी की इस जमीन को अपने नाम पर रजिस्ट्री करवाते तो अपना काला धन आयकर विभाग को सफेद में कैसे दिखाते?

सुशील मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग स्वतंत्र है. तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह सभी जांच एजेंसियां भाजपा के गठबंधन के साथी हैं. पटना सिटी की जमीन जिसकी कीमत आज करोड़ों में है वह रानीपुर खिड़की, मिरचाई रोड पर स्थित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement