Advertisement

गिरिराज पर बोले सुशील मोदी- होली पर भी भोज नहीं देते इफ्तार पर तंज करने वाले

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इफ्तार पर तंज कस अपनों के बीच ही घिर गए हैं. पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फटकार लगा इस तरह के बयानों से बचने की ताकीद की, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह खबर में आने के लिए ऐसा कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी पलटवार किया है. गिरिराज के ट्वीट पर सवाल के जवाब में सुमो ने कहा कि गिरिराज ने क्या ट्वीट किया है, ये हमें नही मालूम. मुझे हिंदू होने पर गर्व है.

Sushil Modi Sushil Modi
सुजीत झा
  • पटना,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इफ्तार पर तंज कस अपनों के बीच ही घिर गए हैं. पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फटकार लगा इस तरह के बयानों से बचने की ताकीद की, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह खबर में आने के लिए ऐसा कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी पलटवार किया है. गिरिराज के ट्वीट पर सवाल के जवाब में सुशील मोदी ने कहा कि गिरिराज ने क्या ट्वीट किया है, ये हमें नही मालूम. मुझे हिंदू होने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि इफ्तार का आयोजन भी करता हूं और होली मिलन का भी. मुख्यमंत्री के घर पर हर साल खरना का भी आयोजन होता है.

Advertisement

गिरिराज पर तंज करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि हम इफ्तार भी करते हैं, फलाहार भी करते हैं और खरना में भी भाग लेते हैं. जो लोग तंज कर रहे हैं, वह होली का भोज भी नहीं देते, इफ्तार तो दूर की बात है. रघुवंश प्रसाद सिंह के बुलावे पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि अखबार में देखा कि रघुवंश बाबू बुलावा दे रहे हैं. देखिए रघुवंश बाबू डूबती नाव पर कोई सवार नहीं होता. सुशील मोदी ने कहा कि इतना कहूंगा कि रघुवंश बाबू जैसे लोग, जीतन राम मांझी एनडीए में आना चाहें तो दरवाजा खुला है. उन्होंने जेडीयू के साथ तनाव की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में कोई दरार नहीं है. हम एकजुट हैं.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सुबह ट्वीट कर इफ्तार पार्टी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फोटो आते. वह यहीं नहीं रूके और आगे सवाल किया कि अपने धर्म-कर्म में हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं? सिंह के इस ट्वीट से खफा अमित शाह ने भी उनकी क्लास ली थी. शाह ने कड़े लहजे में इस तरह की हरकत दोबारा होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement