Advertisement

तेजप्रताप पर सुशील मोदी का हमला, बोले- गरीबों को ठगना इनका पारिवारिक धंधा

तेज प्रताप यादव महुआ दौरे के दौरान रिक्शा चलाते, चापाकल में नहाते और सत्तू बनाकर खाते हुए नजर आये थे .अब उनकी इन्ही चीजों को लेकर सुशील मोदी ने उन पर करारा हमला बोला है.

तेजप्रताप यादव (फोटो-PTI) तेजप्रताप यादव (फोटो-PTI)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबों को ठगना इनका और इनके परिवार वालों का पारिवारिक धंधा है.

दरअसल सोमवार को तेजप्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ के दौरे पर आये हुए थे. अपने दौरे के दौरान उन्होंने कुछ ऐसी चीज की, जिसे भाजपा और जेडीयू के लोग अब नौटंकी करार दे रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव महुआ दौरे के दौरान रिक्शा चलाते, चापाकल में नहाते और सत्तू बनाकर खाते हुए नजर आये थे. अब उनकी इन्ही चीजों को लेकर सुशील मोदी ने उन पर करारा हमला बोला है.

तेज प्रताप और उनके परिवार पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने गरीबों को धोखा देने की राजनीति करके करोड़ों की बेनामी संपत्ति कमाई, जो 20 लाख की अमेरिकन सुपर बाइक हार्ले डेविडसन और 40 लाख की BMW लग्जरी कार में चलते-घूमते हैं, वो अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान रिक्शा चलाते हुए अपनी फोटो खिंचवा कर सिर्फ गरीबों को ठग रहे हैं.

मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाने वाले तेजप्रताप का असली चेहरा उजागर हो गया है. गौरतलब है कि 5 जुलाई को आरजेडी के 22 वें स्थापना दिवस के दौरान तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को चांदी का मुकुट पहनाया था.

Advertisement

सुशील मोदी के इस हमले का जवाब देते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया और कहा कि तेज प्रताप यादव आज जो कर रहे हैं, वह अपने पिता की देन है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरीके से लालू प्रसाद यादव जनता के बीच में रहकर उनके दुख-दर्द सुना करते थे, अब वैसा ही तेजप्रताप कर रहे हैं.

सुशील मोदी पर तंज कसते हुए तिवारी ने कहा कि जो नेता जनता के बीच नहीं रहता हो, जिसने फाइव स्टार राजनीति की हो, उसे जनता के दुख दर्द से क्या सरोकार ?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement