Advertisement

तेजस्वी को CM फेस बनाये जाने पर बोले सुशील मोदी-परिवारवादी पार्टी में सब कुछ फिक्स

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने पर हमला बोला है.

तेजस्वी और सुशील मोदी तेजस्वी और सुशील मोदी
सुजीत झा/दिनेश अग्रहरि
  • पटना,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है कि चुनाव से तीन साल पहले ही लालू प्रसाद सीएम-फेस की चर्चा उछाल कर अपने दल और समाज के भीतर उठने वाली तेजस्वी-विरोधी आवाजों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. वे परिवार के बाहर किसी को भी बड़ा पद नहीं दे सकते, इसलिए सीनियर नेताओं को दूसरी पीढ़ी के आगे झुकने का अभ्यास कराया जा रहा है. परिवारवादी पार्टी में सब-कुछ फिक्स होता है, समय पर तय करने की बात केवल धोखा है.

Advertisement
आरडेडी की तरफ से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. लालू प्रसाद यादव एक तरह से इसका ऐलान कर चुके हैं. तेजस्वी यादव भी अपने आप को उसी अंदाज में प्रेजेन्ट कर रहें हैं. हांलाकि एक आशंका ये जताई जा रही थी कि उनके बडे भाई तेजप्रताप यादव कहीं दावेदारी न ठोक दें, लेकिन तेजप्रताप यादव ने बड़े भाई को रोल अदा करते हुए तेजस्वी यादव के जन्मदिवस पर खुद महाआरती करके उन्हें अच्छे भविष्य की कामना की.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे ने पार्टी के मंच से पहले ही ऐलान कर दिया था कि तेजस्वी ही आरजेडी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. हांलाकि पार्टी के कुछ सीनियर नेताओं में इसको लेकर थोड़ी बेचैनी जरूर है. लेकिन जिस तरीके से चुनाव से तीन साल पहले तेजस्वी को प्रोजेक्ट किया जा रहा है, उसमें सीनियर नेताओं की बेचैनी तबतक खत्म हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement