Advertisement

लालू क्यों कर रहे थे नोटबंदी का विरोध, सुशील मोदी ने खोला राज

उन्होंने लिखा कि अवामी बैंक के चार शीर्ष पदों पर एक ही परिवार के सदस्य काबिज थे. जाहिर है कि कालाधन बाहर लाने वाली नोटबंदी का विरोध कर लालू प्रसाद किनको बचा रहे थे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सुजीत झा
  • पटना,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:39 AM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नोटबंदी के दौरान चल रहे कालेधन के गोरखधंधे का खुलासा किया है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर लालू यादव पर सीधा हमला बोला. उन्होंने लिखा कि नोटबंदी के दौरान फर्जी आईडी पर 41 खाते खोल कर 70.46 लाख रुपए के कालेधन की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सीबीआई ने अवामी को-आपरेटिव बैंक के निदेशक और राजद के पूर्व एमएलसी के बेटे को गिरफ्तार किया.

Advertisement

उन्होंने लिखा कि अवामी बैंक के चार शीर्ष पदों पर एक ही परिवार के सदस्य काबिज थे. जाहिर है कि कालाधन बाहर लाने वाली नोटबंदी का विरोध कर लालू प्रसाद किनको बचा रहे थे.

फेसबुक मामले पर भी किया ट्वीट

सुशील मोदी ने फेसबुक डेटा चोरी मामले पर राहुल गांधी से सवाल दागे. उन्होंने लिखा कि फेसबुक से डाटा चोरी कर 2019 के आम चुनाव को गलत ढंग से प्रभावित करने की साजिश नाकाम करने के लिए केंद्र सरकार ने जब कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी, तब सीईओ जकरबर्ग ने चंद घंटे बाद ही माफी मांग ली और भरोसा दिलाया कि वे चुनाव से पहले डेटा चोरी रोकने वाले सुरक्षा संबंधी फीचर बढ़ायेंगे.

उन्होंने लिखा कि पोल खुलने से सकपकायी कांग्रेस डेटा चोरी को ध्यान बंटाने वाला मुद्दा बताने लगी. क्या राहुल गांधी डेटा चोरी के जरिये भारत में बाहरी हस्तक्षेप के पक्ष में हैं?

Advertisement
सैनिकों के साथ खड़ी है सरकार

उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार ने शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई के लिए 10 हजार रुपये मासिक की सीमा हटा दी, जिससे अब ऐसे बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च दिया जा सकेगा. लापता और दिव्यांग हुए जवानों के बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा. वन रैंक-वन पेंशन देने वाली एनडीए सरकार हमेशा सैनिकों के साथ खड़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement