Advertisement

उपचुनाव में सुशील मोदी ने एनडीए की जीत का किया दावा

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की तीनों सीटों पर NDA गठबंधन के तीनों उम्मीदवारों की भारी मतों के अंतर से जीत होगी. एनडीए के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे तो केंद्र और राज्य सरकार से मदद लेकर अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर पाएंगे.

सुशील मोदी सुशील मोदी
रोहित कुमार सिंह/वरुण शैलेश
  • पटना,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने 11 मार्च को बिहार की 1 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत का दावा किया है. अररिया लोकसभा सीट समेत जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार प्रसार का काम शुक्रवार शाम खत्म हो गया.

अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट अब तक आरजेडी का कब्जा था जबकि भभुआ सीट पर भाजपा के पास था. इन तीनों सीटों पर उपचुनाव यहां से चुने गए जनप्रतिनिधियों के निधन की वजह से हो रहा है.

Advertisement

मोदी ने कहा कि तीनों सीटों पर NDA गठबंधन के तीनों उम्मीदवारों की भारी मतों के अंतर से जीत होगी. मोदी ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे तो केंद्र और राज्य सरकार से मदद लेकर अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर पाएंगे इसीलिए मतदाता विकास के लिए भाजपा जदयू उम्मीदवार के पक्ष में ही मतदान करेंगे.

वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के नेताओं द्वारा बिहार के शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने को लेकर मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार वालों पर हमला किया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने खुद पढ़ाई पूरी नहीं की और ना अपने बेटों की अच्छी शिक्षा दिलवा पाईं. मोदी ने कहा कि लालू का एक बेटा न तो मैट्रिक पास है और दूसरा बेटा न ही ग्रेजुएट है.

Advertisement

मोदी ने कहा कि 90 के दशक में लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले में जेल जाने के बाद राबड़ी देवी पार्टी के सीनियर नेताओं का मान मर्दन कर मुख्यमंत्री बनवाई गई थीं और आरजेडी के उसी शासनकाल के दौरान शिक्षा मंत्री B.Ed डिग्री घोटाले में फंसे थे. मोदी ने सवाल पूछा कि आरजेडी का वह शासनकाल क्या शिक्षा का स्वर्ण काल था?

13 मार्च को दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा विपक्षी नेताओं को दिए जाने वाले डिनर पार्टी को लेकर मोदी ने कहा कि यूपीए के 10 साल के शासन काल के दौरान राष्ट्रमंडल खेल आयोजन से लेकर कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला हुआ. मोदी ने कहा कि उसी दौर में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री की हैसियत से रेलवे के होटलों के बदले अपने नाम पर जमीन लिखवा रहे थे तथा वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे एक कंपनी के जरिए काला धन सफेद करने में लगे थे.

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के चलते जो लोग मुसीबत में आए हैं, सोनिया गांधी के डिनर पार्टी में उन नेताओं को सांत्वना दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement