Advertisement

आरजेडी डूबती हुई नाव, कोई इस पर सवारी नहीं करना चाहता: सुशील मोदी

दरअसल, कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता गठबंधन में घुटन महसूस कर रहे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को ऑफर देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर यह उन्होंने तो NDA  का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह/अंकुर कुमार
  • पटना ,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि आरजेडी अब एक डूबती हुई नाव है, जिसकी सवारी कोई भी नहीं करना चाहता. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरीके से एकजुट है और मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

दरअसल, कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता गठबंधन में घुटन महसूस कर रहे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को ऑफर देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर यह उन्होंने तो NDA  का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा.

Advertisement

तेजस्वी ने यह भी दावा किया था कि केंद्र सरकार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव भी करवा सकती है. तेजस्वी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव एक साथ दिसंबर 2018 में होना तय है और इसी वजह से जदयू के कई विधायक पार्टी से नाराज है पार्टी छोड़कर आरजेडी के साथ आ सकते हैं.

तेजस्वी के इन्हीं दावों को लेकर शनिवार को सुशील मोदी ने उन पर निशाना साधा और कहा कि NDA पूरी तरीके से एकजुट है. सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले मामले में जेल जाने के बाद से आरजेडी में बिखराव की स्थिति पैदा हो गई है. मोदी ने कहा कि आरजेडी डूबती हुई नाव है जिसकी सवारी कोई भी नेता नहीं करना चाहता है.

Advertisement

मोदी ने कहा कि आरजेडी की स्थिति आज ऐसी हो गई है कि कई नेता पार्टी छोड़कर भाजपा और जदयू में शामिल होने के लिए कोशिश कर रहे हैं. मोदी ने दावा किया कि बहुत जल्द आरजेडी के बड़े नेता पार्टी छोड़ कर NDA खेमे में शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement