Advertisement

'लालू यादव ने जुबान बंद नहीं की तो झेलने पड़ेंगे और मुकदमे', सुशील मोदी ने दिया बड़ा बयान

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमरी मोदी ने लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि अगर लालू ने बोलना बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ और मुकदमे दर्ज कर दिए जाएंगे. इसके अलावा सुशील मोदी और गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला.

सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर बोला हमला (फाइल फोटो) सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर बोला हमला (फाइल फोटो)
आदित्य वैभव
  • पटना,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लाल यादव को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि लालू याद रखें... अगर आपकी तीखी जुबान बंद नहीं हुई तो आपको और केस झेलने पड़ेंगे.

इसके बाद उन्होंने दावा किया कि बिहार में बना महागठबंधन पूर्णिया में असदुद्दीन ओवैसी को रोकने के लिए था, न कि बीजेपी को रोकने के लिए. उन्होंने कहा कि हाल के उपचुनावों से पता चला है कि लोग सीएम नीतीश कुमार में विश्वास खो रहे हैं. वे दिन गए जब मंडल आपके साथ था और कमंडल हमारे साथ था. अब मंडल और कमंडल दोनों हमारे साथ हैं. 

Advertisement

मरे हुए घोड़े की तरह है विपक्षी एकता

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी एकता एक मरे हुए घोड़े की तरह है, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं भागेगा. उन्होंने कहा कि कोई आरक्षण को खत्म नहीं करने जा रहा. वह बोले कि पीएम नरेंद्र मोदी अकेले हैं और विपक्ष के कई चेहरे हैं. नीतीश को याद रखना चाहिए कि भारत की आम जनता गरीब के बेटे मोदी के साथ है. चिराग पासवान हमारे साथ हैं. 

नीतीश का इस बार होगा जीरो स्कोर कार्ड

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश  कुमार का क्या हुआ जब उन्होंने अकेले चुनाव लड़ा. वह दो सीटों से हार गए थे. इस बार उनके पास जीरो स्कोर कार्ड होगा. क्या आप एक विनम्र सरकार चाहते हैं या वह जो चीन की आंखों की रोशनी का सामना कर सके.'

Advertisement

नीतीश कुमार अब बन गए हैं बेबस नेता 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार में अराजकता का बोलबाला, नीतीश 'बेबस' बन गए हैं. उन्होंने कहा कि चाचा और भतीजा बिहार की कीमत पर खेल खेल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि आज देश में पीएम मोदी से बड़े कद का नेता कौन है? क्या किसी ने सोचा था कि 370 कभी जाएगा? क्या किसी ने सोचा था कि कभी राम मंदिर बनेगा?

अमित शाह के आते ही भाग जाते हैं दंगाई

नीतीश कुमार पर हमला बोला उन्होंने कहा, "वे अमित शाह के आने पर हर बार उन्हें दोष देते हैं. दंगाई उस जगह से भाग जाते हैं, जहां अमित शाह जाते हैं. सभी दंगाई पिछली बार शाह के पूर्णिया में होने पर भाग गए थे. जहां नीतीश और महागठबंधन के अन्य नेता जाते हैं, वहां पीएफआई और दंगाई जमा हो जाते हैं." उन्होंने कहा,"याद रखें कि कैसे पीएफआई चरम पर था और नीतीश अपने समय का आनंद लेने में व्यस्त थे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement