Advertisement

फरार IPS आदित्य कुमार के खिलाफ कसा शिकंजा...पटना, मेरठ और गाजियाबाद में रेड

निलंबित फरार IPS अधिकारी आदित्य कुमार के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की. आदित्य कुमार के खिलाफ एसवीयू ने 1.37 करोड़ से अधिक की काली कमाई के मामले में केस दर्ज किया है. आदित्य कुमार को गिरफ्तार करने की पुलिस की अबतक की तमाम कोशिश नाकाम साबित हुई है. पुलिस ने आदित्य के खिलाफ इश्तेहार का ऑर्डर भी कोर्ट से हासिल कर लिया है.

निलंबित IPS अधिकारी आदित्य कुमार निलंबित IPS अधिकारी आदित्य कुमार
सुजीत झा
  • पटना,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

बिहार से फरार IPS अधिकारी आदित्य कुमार के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी जारी है. निलबिंत आईपीएस अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. जिसके तहत आदित्य कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को पटना के दानापुर के शगुना मोड़ के फ्लैट, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम के फ्लैट और मेरठ के घर को खंगाला गया. 

Advertisement

निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ एसवीयू ने 1.37 करोड़ से अधिक की काली कमाई के मामले में एफआईआर दर्ज की है. एसवीयू ने आदित्य कुमार के खिलाफ केस नंबर 16/2022 दर्ज किया है. धारा 13(1)(b), 13(2), 120(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के चार आरोपी  गिरफ्तार है,  जबकि निलबिंत आईपीएस आदित्य कुमार फरार चल रहे है. उनकी अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज हो चुकी है. 

आदित्य कुमार जब गया के एसएसपी थे तब उन पर शराब मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. उसी केस को खत्म करने के लिए आदित्य कुमार ने अपने दोस्त अभिषेक अग्रवाल को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाकर बिहार के डीजीपी एस के सिंघल को फोन कराया था.  करीब 30-40 बार फोन करने के बाद डीजीपी के द्वारा  आदित्य कुमार के केस को खत्म कर दिया गया था.

Advertisement

केस खत्म करने के बाद जब डीजीपी को पता चला उन्हें फोन करने वाला फर्जी चीफ जस्टिस था तब आर्थिक अपराध इकाई ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की तब से आदित्य कुमार फरार है. आदित्य कुमार को गिरफ्तार करने की पुलिस की अबतक तमाम कोशिश नाकाम साबित हुई है. पुलिस ने आदित्य कुमार के खिलाफ इश्तेहार का ऑर्डर भी कोर्ट से हासिल कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement