Advertisement

रामदेव बोले, न रुकने का वक्त है न झुकने का, अंजाम अभी बाकी है

पाकिस्तान से जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई ऑनगोईंग प्रोसेस है. दाउद, हाफिज सईद और मसूद अजहर को जिंदा या मुर्दा सरकार को लाना चाहिए.

योग गुरु स्वामी रामदेव (टि्वटर) योग गुरु स्वामी रामदेव (टि्वटर)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से हो रही लगातार कार्रवाई पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने मंगलवार को कहा कि अभी न रुकने का वक्त है न झुकने का वक्त बल्कि अंजाम अभी बाकी है. रामदेव ने उन लोगों की मंशा पर भी चिंता जताई जो पाकिस्तान के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा से खेलने वाले लोग राष्ट्रद्रोही हैं. योग गुरु ने कहा कि ओछी बातें करने वाले देश की इज्जत से खेल रहे हैं.

Advertisement

पटना के श्रीकृष्णापुरी में मंगलवार को पतंजलि परिधान का नया स्टोर खोला गया. इस अवसर पर योगगुरु वहां मौजूद थे. पाकिस्तान से जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई ऑनगोईंग प्रोसेस है. दाउद, हाफिज सईद और मसूद अजहर को जिंदा या मुर्दा सरकार को लाना चाहिए. जितने भी आतंकवादी कैंप हैं उन्हें ध्वस्त कर देना चाहिए और इसके लिए चाहे जो कीमत चुकानी पड़े हमें करना चाहिए.' बाबा रामदेव ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अभी यह कार्रवाई दो से छ महीने तक जारी रह सकती है.

पटना आए रामदेव ने कहा कि 'इस दरमियान अपनी सेना और सरकार पर हम यदि ओछी राजनीति करते हैं, प्रश्नचिन्ह लगाते हैं तो हमारे दुश्मन देश को पूरी दुनिया को हम पर हंसने का और भारत को नीचे दिखाने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि हमारे एयरफोर्स ने पराक्रम दिखाया है, उस पर पूरे देश को फक्र होना चाहिए. संविधान में अगर बोलने की आजादी मिली है इसका मतलब ये नहीं है कि हम आर्मी, एयरफोर्स और पैरामिलिट्री के जवानों की शहादत पर हम बुरी बात करें.' उन्होंने कहा कि अलग अलग ऐजेंसियों ने बताया कि जहां पर एयर स्ट्राईक हुआ, वहां 280 मोबाइल एक्टिव थे, मोबाइल से कोई जानवर तो बात नहीं करते हैं.

Advertisement

बाबा रामदेव ने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह के पुलवामा हमले को दुर्घटना बताने पर कहा कि यह बहुत शर्मनाक है. अभी मामला खत्म नहीं हुआ है. मैंने पहले भी कहा था कि दाउद, हाफिज सईद और मसूद अजहर इनको जिंदा या मुर्दा सरकार को लाना चाहिए और जितने भी आतंकवादी कैंप हैं उनको ध्वस्त कर देना चाहिए. उसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े. इजराइल एक छोटा सा देश है, कुछ तो सीखना चाहिए. 50 लाख की आबादी वाला देश है और हम लोग 130 करोड़ की आबादी वाले.

बाबा रामदेव ने कहा कि यह कार्रवाई दो महीने, चार महीने या छह महीने भी चल सकती है. जाहिर है इस दौरान देश में लोकसभा के चुनाव भी होंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्शन ही देश नहीं है, यह पॉलिटकल पार्टियां हैं जो देश का एक छोटा हिस्सा हैं. यहां 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा और भारत की अखंडता और स्वाभिमान का सवाल है.

पिछले महीने पुलवामा हमले को लेकर भी स्वामी रामदेन ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि हर दिन भुगतने से अच्छा है कि पाकिस्तान के साथ युद्ध हो जाए. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रामदेव के हवाले से कहा, 'पाकिस्तान की नापाक हरकतों के कारण भारत ने अब तक 50 हजार सैनिक और नागरिक खोए हैं. अब हमें उन्हें (पाकिस्तान) सबक सिखाना चाहिए. अच्छा रहेगा कि लड़ाई हो जाए ताकि पाकिस्तान को सबक मिले और अगले 50 साल तक वह ऐसी कोई हिमाकत न करे.' योगगुरु ने यह भी कहा कि बलूचिस्तान में आजादी की लड़ाई लड़ने वालों को भारत आर्थिक और राजनीतिक तौर पर मदद करे ताकि बलूचिस्तान आजाद हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement