Advertisement

मनीष कश्यप को तमिलनाडु लेकर जा रही पुलिस, ट्रांजिट रिमांड मंजूर होने के बाद एक्शन

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. तमिलनाडु पुलिस को कोर्ट से मनीष कश्यप की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. इसके बाद उसे तमिलनाडु ले जाया जा रहा है. फेक वीडियो केस में उससे वहां तमिलनाडु पुलिस पूछताछ करेगी. मनीष कश्यप ने कुर्की के डर से 18 मार्च को सरेंडर कर दिया था.

मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जा रही पुलिस मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जा रही पुलिस
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाई के पूछताछ के बाद अब उसे तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले जा रही है. कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी को मंजूरी दी है.

अब तमिलनाडु पुलिस उसे तमिलनाडु ले जाकर पूछताछ करेगी. इससे पहले बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाई की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने सोमवार को मनीष कश्यप को पटना के बेउर जेल भेज दिया था. उसका चार दिन का ईओयू रिमांड सोमवार को खत्म हो गया था.

Advertisement

बता दें कि मनीष कश्यप के सरेंडर करने के तुरंत बाद तमिलनाडु पुलिस की टीम पटना पहुंची थी. तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाना चाहती थी. मगर, बिहार पुलिस और ईओयू की पूछताछ की वजह से उस वक्त ऐसा नहीं हो पाया था. बता दें कि घर की कुर्की होने के डर से मनीष कश्यप ने 18 मार्च को जगदीशपुर ओपी में सरेंडर कर दिया था.

यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार में बीते दिनों जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी लोगों ने किया था. राष्ट्रीय जन जन पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने बेगूसराय के हर हर महादेव चौक पर हाइवे को जाम कर दिया था. पटना में भी विरोध प्रदर्शन किया गया था.

मनीष कश्यप के सभी बैंक खाते फ्रीज

बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के बैंक खातों में जमा राशि को फ्रीज करा दिया है. इसमें कुल 42.11 लाख रुपये की राशि है. बिहार पुलिस का कहना है कि इनके SBI के खाते में 3,37,496 रुपये, IDFC BANK के खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपये इसके अलावा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रुपये जमा हैं. 

Advertisement

मनीष कश्यप के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज कराया गया. इनके SBI के खाते में 3,37,496 रुपये, IDFC BANK के खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपये तथा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रु0 उपलब्ध हैं. कुल राशि 42,11,937 रुपये है.

चुनाव भी लड़ चुका है मनीष कश्यप

साल 2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से त्रिपुरारी उर्फ मनीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. नामांकन के समय चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बतौर प्रत्याशी अपना नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी बताया है. उनकी मां मधु गृहिणी हैं. पिता उदित कुमार तिवारी भारतीय सेना में रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement