Advertisement

Bihar: रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने का विरोध करने पर खगड़िया में शिक्षक सस्पेंड, Video हुआ था वायरल

शिक्षक सुनील कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें सुनील अपने विद्यालय परिसर में अपनी बहन से राखी बंधवा रहे हैं और इस दौरान रक्षा बंधन की छुट्टी रद्द किए जाने को लेकर केके पाठक के खिलाफ अपना भड़ास भी निकाल रहे हैं. अब उनको निलंबित कर दिया गया है.

शिक्षक सुनील कुमार निलंबित (Photo Aajtak). शिक्षक सुनील कुमार निलंबित (Photo Aajtak).
स्वतंत्र कुमार सिंह
  • खगड़िया,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

बिहार के खगड़िया में सरकारी मध्य विद्यालय के शिक्षक को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. खगड़िया शिक्षा विभाग में स्थापना डीपीओ की अनुशंसा पर खगड़िया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्य सचिव रणवीर कुमार ने शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है. 

स्थापना DPO ने इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को एक सितंबर को पत्र भेजा था, जिसमें शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित करने और विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई थी, जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है.

Advertisement

स्कूल में बंधवाई थी बहन से राखी

आपको बता दें कि खगड़िया नगर परिषद के मथुरापुर वार्ड स्थित मध्य विद्यालय के नगर शिक्षक सुनील कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें सुनील अपने विद्यालय परिसर में अपनी बहन से राखी बंधवा रहे हैं और इस दौरान रक्षा बंधन की छुट्टी रद्द किए जाने को लेकर केके पाठक के खिलाफ अपना भड़ास भी निकाल रहे हैं.

31 अगस्त को वायरल हुई थी वीडियो

वायरल वीडियो बीते 31 अगस्त की है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और नगर शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया. इधर, बिहार शिक्षक संघ ने शिक्षक के खिलाफ हुई कार्रवाई की निंदा की है. बिहार शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे. शिक्षक के निलंबन को विभाग वापस ले.

Advertisement

देखें वीडियो...

सीनियर अधिकारी के खिलाफ अमर्यादित बयान: नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी

नगर परिषद खगड़िया के कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार ने कहा कि  शिक्षा विभाग के DPO के अनुशंसा पर शिक्षक सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एक सीनियर अधिकारी के खिलाफ शिक्षक ने अमर्यादित बयान दिया है.

संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा: शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष

वहीं, बिहार शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा है कि शिक्षक के दिए गए आपत्तिजनक बयान का हम समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग रक्षा बंधन की छुट्टी को रद्द करके गलत किया है. विभाग सुनील के निलंबन को वापस लें, नहीं तो संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा. बैठक करके इस मामले को लेकर आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement