
बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना अंतर्गत धनावां गांव में एक महिला ने गांव के कुछ लोगों के उसके चिट फंड का काम करने को लेकर उस पर फब्ती कसे जाने से तंग आकर बुधवार को सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि धनावां गांव निवासी रवींद्र चौधरी की पत्नी चिंता देवी (40) ने गांव के कुछ लोगों द्वारा चिट फंड का काम करने पर मजाक उड़ाने से तंग आकर बुधवार को सल्फास की गोली खा ली.
घर के लोगों ने चिंता देवी को गंभीर अवस्था में जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.