Advertisement

बीमार लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग, तेज प्रताप ने जारी किया 'आजादी पत्र'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बीमार हैं और दिल्ली एम्स में भर्ती है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस बीच, तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए मुहिम शुरू की है. इसके तहत राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लालू प्रसाद यादव को रिहा किए जाने की मांग की गई है.

लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए तेज प्रताप से शुरू की मुहिम (फाइल फोटो) लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए तेज प्रताप से शुरू की मुहिम (फाइल फोटो)
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • दिल्ली एम्स में भर्ती हैं लालू यादव
  • चारा घोटाले में दोषी, काट रहे सजा
  • समर्थकों और परिवार ने की रिहाई की मांग

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बीमार हैं और दिल्ली एम्स में भर्ती है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस बीच, तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए मुहिम शुरू की है. इसके तहत राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लालू प्रसाद यादव को रिहा किए जाने की मांग की है.

Advertisement

तेज प्रताप यादव ने मुहिम शुरू करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक पोस्ट कार्ड जारी किया. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि सभी लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखें.

तेज प्रताप ने ट्वीट किया, 'जिसने हमें ताकत दिया आज वक्त है उनके लिए ताकत बनने का. आइये, एक मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें. गरीबों के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए एक पत्र “आज़ादी पत्र” को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएं.' बताते चलें कि समर्थक लालू यादव की रिहाई की मांग करते रहे हैं. समर्थक सोशल मीडिया पर मुहिम चलाते रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब लालू यादव के परिवार ने उनकी रिहाई के लिए राष्ट्रपति से अपील करते हुए पत्र लिख कर अभियान शुरू किया है.   

Advertisement

तेज प्रताप के अभियान के तहत प्रदेश भर से ‘आज़ादी पत्र’ के जरिये राष्ट्रपति से लालू यादव को रिहा करने की मांग की जाएगी. पटना RJD दफ़्तर में इस अभियान को शुरू करते हुए खुद तेज प्रताप ने भी राष्ट्रपति के नाम चिट्ठी लिखी. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लालू यादव को झूठे मुकदमे में फंसा कर आज तक बंधक बनाकर रखा गया. इस केस में जितने लोग थे सबको बेल मिल गई, लेकिन मेरे पिता को बंधक बनाकर रखा गया जिन्होंने गरीब की आवाज बनने का काम किया.

तेज प्रताप ने कहा कि मेरे पिता कई दिनों से बीमार हैं, फिर भी जेल में रखा गया है. एक बेटा होने के नाते मैंने संकल्प लिया है कि लालू यादव की बात जन जन तक पहुंचाना है. चाहे मेरी जान चली जाए लेकिन जब तक हमें सफलता नहीं मिल जाती, ये अभियान जारी रहेगा.

तेज प्रताप ने लालू यादव की तुलना महात्मा गांधी, भगत सिंह से करते हुए कहा कि वह भारत के रत्न हैं. ये चिट्ठी अखिलेश यादव को भी भेजी है, प्रियंका गांधी समेत देश के तमाम दूसरे नेताओं तक भी वो ये चिट्ठी भिजवाएंगे. तेज प्रताप यादव 27 जनवरी को दिल्ली जाएंगा और राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें सारी चिट्ठियां सौंपेंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. उनको रांची के रिम्स से शनिवार को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया था. उनके फेफड़ों में संक्रमण बताया जा रहा है जिसका इलाज एम्स में चल रहा है. 

नीतीश कुमार बोले- जल्द हों स्वस्थ

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम चाहते हैं कि लालू यादव जल्द स्वस्थ हों. हम तो पहले भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते थे, लेकिन उनको देखने वाले ने मेरे बारे में क्या क्या कह दिया था. तब से हमने भी कहा कि अब हम अखबार से ही जानकारी ले लेंगे. अब तो अखबार से ही जानकारी मिल जाती है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement