Advertisement

तेज प्रताप यादव की अगरबत्ती कंपनी के 71 हजार रुपये लेकर कर्मचारी फरार, थाने में शिकायत

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव ने कुछ महीनों पहले अगरबत्ती का कारोबार शुरू किया था. उनकी कंपनी एलआर अगरबत्ती का एक कर्मचारी 71 हजार रुपये लेकर फरार हो गया, जिसके बाद तेज प्रताप ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

तेज प्रताप यादव तेज प्रताप यादव
सुजीत झा
  • पटना,
  • 15 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • तेज प्रताप यादव की कंपनी में हुआ फ्रॉड
  • 71 हजार रुपये लेकर फरार हुआ शख्स

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव ने कुछ महीनों पहले अगरबत्ती का कारोबार शुरू किया था. उनकी कंपनी एलआर अगरबत्ती का एक कर्मचारी 71 हजार रुपये लेकर फरार हो गया, जिसके बाद तेज प्रताप ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

तेज प्रताप यादव ने एसकेपुरी थाने में आशीष रंजन नामक कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दी है. आशीष कंपनी में मार्केटिंग का काम देखता था. उस पर आरोप है कि वह कंपनी का 71 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी आशीष की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

पटना का ही रहने वाला है आरोपी आशीष

आरोपी आशीष रंजन पटना का ही रहने वाला बताया जा रहा है. पटना के एसकेपुरी थाने के थानाध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में तेज प्रताप ने कहा है, ''आशीष रंजन मेरे यहां मार्केटिंग का काम देखता है. उसने मेरी बिना अनुमति के फ्रॉड करके अपने अकाउंट में 71 हजार रुपये मंगा लिए. यह पैसे मेरी कंपनी एलआर राधा कृष्णा अगरबत्ती के अकाउंट में जाना था. अत: आशीष रंजन के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए.''

71 हजार रुपये लेकर आरोपी फरार

हाल ही में तेज ने शुरू की थी अगरबत्ती कंपनी

तेज ने कुछ महीनों पहले ही अगरबत्ती कंपनी की शुरुआत की थी. उन्होंने दावा किया था कि इसमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है, बल्कि मंदिर में चढ़ाने वाले फूलों से बनाया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया था कि ऐसी अगरबत्ती मथुरा-वृंदावन में उन्होंने खरीदी थी. फिर जब दिल्ली में एक दोस्त की फैक्ट्री में बनते देखा तो उन्हें भी इसकी शुरुआत करने का विचार आया था. तेज ने अगरबत्ती की खुशबू दस दिनों तक रहने का दावा किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement