Advertisement

तेज प्रताप RJD में IN या OUT? अटकलों के बीच लालू के बेटे रहे मां दुर्गा की भक्ति में लीन

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने तेज प्रताप के पार्टी से निष्कासित होने की खबरों को लेकर तेजस्वी पर निशाना साधा और कहा कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई के द्वारा रची गई साजिश का शिकार हो गए हैं.

RJD में तेज प्रताप के भविष्य को लेकर कयासों का दौर जारी RJD में तेज प्रताप के भविष्य को लेकर कयासों का दौर जारी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • शिवानंद तिवारी के बयान के बाद दिनभर रहा कयासों का दौर
  • तेज प्रताप छोटे भाई द्वारा रची गई साजिश का शिकारः बीजेपी
  • लालू का परिवार मुगलिया सल्तनत के रास्ते पर बढ़ रहाः JDU

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बुधवार को दिए उस सनसनीखेज बयान के बाद आज गुरुवार को दिनभर बिहार की राजनीति में जमकर बयानबाजी होती रही जहां उन्होंने दावा किया था कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप अब आरजेडी में नहीं है बल्कि उन्हें निष्कासित कर दिया गया है.

एक तरफ जहां आरजेडी के नेतागण लालू के बेटे पार्टी में इन हैं या आउट, को लेकर कुछ भी बोलने से बचते रहे तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और जेडीयू ने शिवानंद तिवारी के बयान को बाद आरजेडी के पर जमकर कटाक्ष करते नजर आए.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने तेज प्रताप के पार्टी से निष्कासित होने की खबरों को लेकर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई के द्वारा रची गई साजिश का शिकार हो गए हैं.

क्लिक करें --- शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान- तेज प्रताप RJD में नहीं हैं, बना लिया है अलग संगठन
 

याचना नहीं अब रण कीजिएः बीजेपी

अरविंद कुमार सिंह ने तेज प्रताप पर बयान देते हुए कहा, 'आप छोटे भाई के साजिश का शिकार हुए हैं. आप उनको अर्जुन समझ रहे थे मगर वो आपके लिए दुर्योधन निकले. अब आपको याचना से कुछ भी मिलने वाला नहीं है. महाभारत में आप पढ़ चुके हैं कि याचना नहीं अब रण कीजिए.'

जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, 'तेजस्वी प्रवासी नेता हैं मगर उनके लिए बिहार में रहने वाले उनके बड़े भाई तेज प्रताप का गला काटा जा रहा है. लालू परिवार मुगलिया सल्तनत में जिस प्रकार से होता था उसी रास्ते पर बढ़ रहा है. जहां हमें सत्ता चाहिए और पार्टी के अंदर मजबूत स्थान चाहिए इसके लिए भाई या किसी और की बलि क्यों न देनी पड़े.'

Advertisement

दिनभर तेज प्रताप को लेकर बिहार की राजनीति में चली बयानबाजी के बीच दिलचस्प बात यह रही कि खुद तेज प्रताप इन सब बवाल से दूर अपने आवास पर मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement