Bihar: तेज प्रताप यादव के घर पर हमला, सहयोगी सृजन को दी जान से मारने की धमकी

पटना स्थित उनके घर पर रविवार शाम को करीब साढ़े छह बजे 10 की संख्या में आए लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान काफी देर तक उनके घर के बाहर हंगामा होता रहा.

Advertisement
तेज प्रताप यादव (File Pic) तेज प्रताप यादव (File Pic)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • रविवार शाम 6.30 बजे आवास में घुसे थे हमलावर
  • तेज प्रताप के सहयोगी ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत
  • युवा राजद के उपाध्यक्ष सृजन स्वराज से हुई मारपीट

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) के विधायक बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के सरकारी आवास पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान मारपीट भी हुई. इतना ही नहीं अज्ञात लोगों ने तेज प्रताप के सहयोगी सृजन स्वराज को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. यह घटना रविवार शाम 6.30 बजे की बताई जा रही है. 

तेज प्रताप यादव के सहयोगी सृजन स्वराज ने सरकारी आवास पर हमले की शिकायत पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में सृजन स्वराज ने कहा है कि रविवार शाम गौरव यादव नामक व्यक्ति अपने 10 सहयोगियों के साथ तेज प्रताप के सरकारी आवास में जबरदस्ती घुस गया. सृजन स्वराज ने अपनी शिकायत में कहा कि आवास पर हमला करने वाले लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

Advertisement

सृजन स्वराज ने की पुलिस सुरक्षा की मांग

सृजन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जिस वक्त गौरव यादव अपने साथियों के साथ इस प्रताप के घर में घुस आया था उस वक्त वह शराब के नशे में था. गौरव यादव पर शिकायत दर्ज कराने के बाद सृजन ने मांग की है कि उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. सृजन ने आशंका जताई है कि गौरव यादव से उसे जान का खतरा है और उसके साथ कोई भी घटना घट सकती है. इसलिए सृजन ने पटना पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. बता दें कि सृजन, तेज प्रताप के बेहद करीबी माने जाते हैं और वह युवा आरजेडी के उपाध्यक्ष भी है.

लालू के साथ रांची जाने वाले थे तेज प्रताप

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में 15 फरवरी को रांची की विशेष सीबीआई अदालत के द्वारा फैसला सुनाया जाना है. कोर्ट की सुनवाई से पहले लालू यादव रांची पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि सुनवाई के लिए तेज प्रताप यादव को भी लालू के साथ रांची जाना था. हालांकि आखिरी मौके पर तेज प्रताप यादव का प्रोग्राम बदल गया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement