Advertisement

तेज प्रताप की बदजुबानी- सुशील मोदी को घर में घुसकर मारेंगे, शादी में बुलाया तो सभा कर देंगे

तेजप्रताप ने मंच से कहा, 'हम वार करेंगे और हम उसके घर में घुसकर मारेंगे. हम रुकने वाले नहीं है. हम शादी समारोह ही सभा करेंगे, तोड़ फोड़ करेंगे और उसकी पोल खोलेंगे.'

तेज प्रताप यादव तेज प्रताप यादव
रोहित कुमार सिंह
  • औरंगाबाद ,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके दोनों बेटे सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी पर हमलावर हैं. अक्सर लालू यादव, उनके बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बनाते रहे हैं. इस बार बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को टारगेट किया है.

Advertisement

घर में घुसकर मारने की धमकी

तेज प्रताप यादव ने एक सभा में सुशील मोदी को मारने की धमकी दी है. तेज प्रताप ने चेतावनी दी कि वो घर में घुसकर मारेंगे.

औरंगाबाद की एक जनसभा में तेज प्रताप ने कहा, 'सुशील मोदी ने अपने बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण देने के लिए कॉल किया था. अगर वो हमको बुलाए तो हम वहीं पोल खोल देंगे. हमारी लड़ाई जारी है. हम नहीं मानेंगे.'

इतना ही नहीं इससे आगे बढ़कर तेज प्रताप ने सुशील मोदी के घर जाकर मारने तक की धमकी दे डाली. तेजप्रताप ने मंच से कहा, 'हम वार करेंगे और हम उसके घर में घुसकर मारेंगे. हम रुकने वाले नहीं है. हम शादी समारोह में ही सभा करेंगे, तोड़ फोड़ करेंगे और उसकी पोल खोलेंगे.'

सिर्फ सुशील मोदी की पोल खोलने तक की ही तेज प्रताप यादव ने चेतावनी नहीं दी. उनके बयान में शादी में आने वाले मेहमानों के खिलाफ भी आक्रामकता दिखी. तेज प्रताप ने कहा, 'जो मेहमान बुलाए होंगे, हम वहीं उनको बेइज्जत कर देंगे.'

Advertisement

तेज प्रताप ने बताया कि 'हम दूसरा टाइप के व्यक्ति हैं. हम लालू यादव की तरह मुंह पर बोलने वाले आदमी हैं, मैं किसी से नहीं डरता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement