Advertisement

बिहार: 'हर मुद्दे पर नीतीश सरकार फेल, RSS के इशारे पर कर रही काम', तजस्वी ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी के रिपोर्ट कार्ड जारी करने पर कहा है कि हम तो काम करने वाले लोग हैं. हम कोई प्रचार वाले नहीं हैं. क्या काम हुआ है यह पहले देख लीजिए. पहले क्या था और अब क्या है. हमको इन सब चीज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है. हम इन सब चीज पर ध्यान ही नहीं देते हैं.

पटना में संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया पटना में संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • संपूर्ण क्रांति दिवस पर तेजस्वी ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड
  • अगस्त क्रांति के मौके पर सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने रविवार को बिहार की एनडीए सरकार के खिलाफ पिछले 15 सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. पटना में संपूर्ण क्रांति दिवस सम्मेलन के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लुटेरी सरकार, परेशान बिहार नाम से रिपोर्ट कार्ड को जारी करते हुए नीति आयोग की रिपोर्ट का भी हवाला दिया.

सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागपुर (आरएसएस मुख्यालय ) के इशारे पर काम करते हैं. सेहत ठीक न होने के कारण लालू यादव कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे.

Advertisement

32 पन्नों का जारी किया रिपोर्ट कार्ड

32 पन्नों के इस रिपोर्ट कार्ड में महागठबंधन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बेरोजगारी, शराबबंदी, सात निश्चय योजना, अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को विफल बताया.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागपुर (आरएसएस मुख्यालय ) के इशारे पर काम करते हैं. उसने कहा कि बिहार विकास के सभी पैमानों पर सबसे पीछे हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. 

महंगाई-भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे विरोध

तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि अगस्त क्रांति के अवसर पर 7 अगस्त को आरजेडी बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

तेजस्वी ने बीजेपी पर भी साधा निशाना

तेजस्वी ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी केवल देश में हिंदू-मुसलमान, मंदिर और मस्जिद की बात करती है क्योंकि यही उनका वोट बैंक है.

Advertisement

खतरे में नहीं है इस देश का हिंदू

बीजेपी के द्वारा लगातार हिंदुओं को खतरे में बताए जाने वाले बयान को लेकर तेजस्वी ने कहा कि जब देश की तीनों सेनाओं के अध्यक्ष हिंदू हैं, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हिंदू हैं, सभी मुख्यमंत्री हिंदू हैं तो फिर आखिर कैसे इस देश में हिंदू खतरे में है?

जाति आधारित सर्वे पर लिया क्रेडिट

बिहार में जल्द शुरू होने वाले जाति आधारित सर्वे को लेकर भी तेजस्वी यादव ने क्रेडिट लेते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि जाति आधारित गणना कराने के मुद्दे पर सरकार को झुकना पड़ेगा, केवल उसको झुकाने वाला चाहिए.

'अपने समय का रिपोर्ट कार्ड जारी करे आरजेडी'

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर के जरिए आरजेडी को घेरा. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के साथ विश्वासघात करने वाले आज हमारा रिपोर्ट कार्ड जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए का रिपोर्ट कार्ड जारी करने से पहले अपने समय के उस 15 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए

उन्होंने कहा कि आरजेडी की सरकार में अपहरण उद्योग बन गया था. बिहार की सड़कें गड्ढों में बदल गई थीं. हजारों लोगों को बिहार छोड़ना पड़ गया था. हजारों स्कूल बंद हो गए और चरवाहा स्कूल शुरू हो गए थे. बिहार अंधेरे में डूब गया था. लोगों के हाथ में लालटेन थमा दी गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement