Advertisement

तेजस्वी ने दी 'गालीबाज' IAS अफसर को चेतावनी, अब दूसरा वीडियो भी हुआ वायरल

Bihar News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही बैठक में मौजूद अधिकारियों के खिलाफ गाली गलौज की भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद, बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (BASA) हरकत में आ गया है और केके पाठक को उनके पद से हटाने की मांग उठाई है.

अब 'गालीबाज' केके पाठक का दूसरा वीडियो वायरल. अब 'गालीबाज' केके पाठक का दूसरा वीडियो वायरल.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक को चेतावनी दी है और कहा है कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जहां वरिष्ठ अधिकारी जूनियर अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. पाठक को तेजस्वी की कड़ी चेतावनी गुरुवार को वायरल हुए एक वीडियो के सामने आने के बाद आई है, जिसमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को कनिष्ठ अधिकारियों और राज्य के लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते देखा गया था. 

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा, "मैंने पहला वीडियो देखा है और इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैंने दूसरा वीडियो नहीं देखा है." 

दरअसल, पहला वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को उसी बैठक से एक दूसरा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पाठक जूनियर अधिकारियों के लिए और भी गंदी भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए. पाठक जिस वीडियो में कनिष्ठ अधिकारियों को गाली देते दिख रहे हैं, वह लगभग 3 महीने पहले हुई एक बैठक का है. 

बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (BASA) ने जूनियर अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला उठाया है और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सचिवालय पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दी है. 

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट (BIPARD) की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पहला वीडियो वायरल होने के बाद केके पाठक ने गुरुवार को खेद व्यक्त किया था, जहां वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महानिदेशक के पद पर तैनात हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement