
बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत के बाद अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी द्वारा जहरीली शराब का मुद्दा उठाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए. वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी से ही सवाल पूछ लिया.
जहरीली शराब से मौत को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, शराब की जो ये लोग बात कर रहे थे, शपथ तो इन लोग ने भी लिया था, आज बीजेपी को जहरीली शराब से मौत नजर आ रही है, बीजेपी 10 साल से ज्यादा बिहार में काबिज थी तो आज उन्हें याद आ रही है. बीजेपी जब सत्ता में थी तब कितने लोग मरे, तब बीजेपी चुप्पी साधी हुई थी.
डिप्टी सीएम ने कहा, जनता के मुद्दे न उठा कर बीजेपी केवल हंगामा कर रही है. सब लोग जानते है, कि नीतीश जी के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार लोगों के लिए कितना काम कर रही है. हमलोग तो उनकी सारी बातों को सुनने को तैयार हैं. दोनों दिन सदन हंगामें की भेंट चढ़ गया. 6 विधेयक हैं उन पर बहस होनी चाहिए थी.
बता दें कि बुधवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर गुस्सा आ गया और बीजेपी विधायकों से उनकी तीखी बहस हो गई. इसके बाद बीजेपी के सभी विधायक सदन छोड़ कर बाहर निकल गए.
इस दौरान सभी विधायक बाहर निकलकर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बीजेपी के विधायकों ने कहा कि अंदर जब जहरीली शराब से हुई मौत पर हमलोगों ने सवाल खड़े किए तो मुख्यमंत्री जी हमलोग को धमकी देने लगे की बर्बाद कर देंगे. (इनपुट - अनिकेत कुमार)