Advertisement

'अगर बीजेपी राज्य में शराबबंदी खत्म करना चाहती है तो...', बिहार शराब कांड पर बोले तेजस्वी यादव

बिहार शराब कांड को लेकर राजनीति भी तेज हो गई. जहां एक तरफ बिहार सरकार आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है तो वहीं बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर भी सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
aajtak.in
  • पटना,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

बिहार शराब कांड में मरने वालों का आंकड़ा 70 से अधिक हो गया है. वहीं इस मामले को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई. जहां एक तरफ बिहार सरकार आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है तो वहीं बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर भी सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस विधानसभा सत्र के दौरान कभी भी जनता की ओर से कोई मुद्दा नहीं उठाया. बीजेपी शासित राज्यों में क्या हो रहा है? इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है. अगर वे राज्य में शराबबंदी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें साफ-साफ कहना चाहिए. 

बता दें कि इससे पहलो सोमवार को बीजेपी ने विधानसभा में जमकर हंगामा काटा और पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग के साथ ही मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग की गई. बीजेपी ने आरोप लगाया कि बिहार की नीतीश सरकार राज्य में शराबबंदी लागू करने में विफल हो रही है.

उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार मुआवजा देने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि मुआवजा देने से बिहार में शराबबंदी का उद्देश्य ही विफल हो जाएगा. जबकि भाजपा सांसद सुशील मोदी का कहना है कि 2018 में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर मौत का कारण शराब साबित होता है, तो मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने जहरीली शराब पीड़ितों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने का वादा किया था. 

Advertisement

जानिए क्या है पूरा मामला 

सारण जहरीली शराब त्रासदी में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी लागू होने के बाद से यह सबसे बड़ी घटना है. हालांकि, विपक्ष में बैठी भाजपा मरने वालों की तादाद 100 से ज्यादा होने का दावा कर रही है. अगस्त से विपक्ष में बैठी भाजपा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में जहरीली शराब त्रासदी का मामला उठा रही है और पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement