Advertisement

CBI की चार्जशीट पर भड़के तेजस्वी, कहा- हारती है तो एजेंसी का दुरुपयोग करती है BJP

लालू यादव के खिलाफ ये चार्जशीट नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाले को लेकर है. आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी दी और उनसे पटना में जमीनें लिखवा लीं.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट दायर की. इसके बाद अब लालू के छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भविष्यवाणी कर दी है कि सीबीआई के इस कार्रवाई के बाद अब जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय यानी ED उनके घर पर दस्तक देगी और परिवार के खिलाफ खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी.

Advertisement

'जांच एजेंसियों को आगे कर देती है बीजेपी'

बीजेपी पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जब बीजेपी को लगा कि वह बिहार में महागठबंधन को नहीं हरा सकेगी तो इसलिए उसने सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों को आगे किया है ताकि वह महागठबंधन पर शिकंजा कस सकें.

तेजस्वी यादव ने कहा, लालू प्रसाद के खिलाफ चार्जशीट दायर करना एक प्रक्रिया है. मुझे पता है कि सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद अब ईडी भी आएगी, तहकीकात करेगी और चार्जशीट करेगी. बीजेपी को लगता है कि वह महागठबंधन को नहीं हरा पाएगी इसीलिए वह सीबीआई और ईडी का सहारा ले रही है. जब तक संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग चलता रहेगा ऐसा होता रहेगा.

वहीं दूसरी तरफ आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की उनसे नाराजगी को लेकर भी तेजस्वी ने कहा कि जगदानंद सिंह की उनसे कोई नाराजगी नहीं चल रही है. हालांकि, तेजस्वी इस बात को लेकर असमंजस में है कि रविवार को दिल्ली में आरजेडी की होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जगदानंद सिंह शामिल होंगे या नहीं? तेजस्वी ने कहा कि नाराजगी की बात कोई नहीं है. कोई नाराजगी की बात होती तो वह मुझसे जरूर कहते हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जगदानंद सिंह शामिल होंगे या नहीं यह फैसला उनको लेना है.

Advertisement

दरअसल, कहा जा रहा है कि जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह के नीतीश मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री से इस्तीफा देने के बाद से ही वह तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जगदानंद सिंह को लगता है कि सरकार से सुधाकर सिंह की छुट्टी करने के पीछे तेजस्वी यादव का हाथ है. सूत्रों के मुताबिक, जगदानंद सिंह का मानना है कि उनके बेटे को कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने का फैसला भले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने किया हो मगर इसके पीछे तेजस्वी यादव का हाथ है क्योंकि तेजस्वी नहीं चाहते हैं कि नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच किसी प्रकार की अनबन की स्थिति पैदा हो.

वही मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव को लेकर तेजस्वी ने कहा कि इन दोनों सीट पर उम्मीदवार किस पार्टी का होगा इसको लेकर जल्द ही महागठबंधन के नेताओं के बीच बातचीत होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि चुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement