Advertisement

'CBI मेरे घर में दफ्तर खोल ले, जगह दे दूंगा', बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का तंज

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने इशारे पर सीबीआई से लगातार उनके खिलाफ काम करवाती है लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव अक्रामक मूड में हैं. वह लगातार किसी ना किसी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी नेता भी अपने बयानों में तेजस्वी को टारगेट कर रहे हैं. सुशील मोदी ने तो तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं.

अब बीजेपी के हमलों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार अपने इशारे पर सीबीआई से लगातार उनके खिलाफ काम करवाती है लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला. तेजस्वी ने आगे कहा की सीबीआई को हमारे घर में ही दफ्तर खोल देना चाहिए, इसके लिए जगह मैं खुद दे दूंगा.

Advertisement

'सांप और नेवले की जोड़ी' पर तेजस्वी यादव का जवाब

बीजेपी नेताओं द्वारा नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी को सांप और नेवले की जोड़ी बताकर तंज कसा जा रहा है. इसपर टिप्पणी करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 'बीजेपी की छाती पर सांप लोट रहा है. बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा नहीं करने के कारण बीजेपी के नेता गुस्से में हैं. बिहार के बीजेपी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई थी कि नीतीश कुमार की पार्टी को खत्म कर देना है. होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो खिसियाई बिल्ली की तरह बीजेपी बौखला गई है.'

तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व की नजर में बिहार बीजेपी के नेता फेल हो गये हैं. इनकी विश्वसनियता खत्म हो गई है.

रोजगार पर क्या बोले तेजस्वी

Advertisement

डिप्टी सीएम बनने के बाद बिहार के युवाओं को रोजगार देने के मसले और अपने वादे को लेकर तेजस्वी ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार विधानसभा में जाते ही डिप्टी सीएम बन गया था. कई मंत्रालय का काम संभाला और विकास के कई काम किए. बहुत कम दिनों में ही मंत्री, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष का भी अनुभव कर लिया. उन्होंने कहा कि पहले जब कम अनुभव था तो कई काम किए. अब तो पहले से ज्यादा और हर तरह का अनुभव हो गया है. इसलिए विकास के काम तेजी से होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement