Advertisement

सुधाकर सिंह पर एक्शन के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव- उनके पास 15 दिन का समय

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले सुधाकर सिंह को RJD नोटिस जारी कर चुकी है. उन पर आगे क्या एक्शन लिया जाएगा. इस सवाल पर तेजस्वी यादव का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि सुधाकर के पास 15 दिन का समय है, जिसमें उन्हें अपना जवाब देना है.

सुधाकर सिंह/तेजस्वी यादव (File Photo) सुधाकर सिंह/तेजस्वी यादव (File Photo)
शश‍ि भूषण
  • पटना,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले राजद (RJD) विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह पर क्या पार्टी कोई कार्रवाई करेगी और अगर एक्शन लिया भी जाएगा तो सुधाकर के खिलाफ आखिर क्या कड़ाई होगी? बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.

तेजस्वी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया है. उनके पास 15 दिन का समय है. जवाब आने के बाद तय किया जाएगा कि आगे क्या करना है. बता दें कि नीतीश के खिलाफ बयानबाजी करने पर RJD ने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

Advertisement

राजद ने नोटिस में कहा गया था कि आपने (सुधाकर सिंह) गठबंधन धर्म की मर्यादा का बार बार उल्लंघन किया. राजद के अधिवेशन में प्रस्ताव पास हुआ था कि गठबंधन के मामलों में सिर्फ लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव बयान देने के लिए अधिकृत हैं. लेकिन आपने इस प्रस्ताव का लगाातर उल्लंघन किया. आपके बयान लगातार उन ताकतों को बल देते हैं, जो संविधान को रौंदकर न्याय, सौहार्द और समानता की पैरोकारी को समाप्त करना चाहते हैं. आपके बयान देश-प्रदेश और राजद के एक बड़े वर्ग को आहत कर रहे हैं.

सुधाकर सिंह ने क्या कहा था?
राजद विधायक सुधाकर सिंह बिहार की महागठबंधन सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. उन्होंने खगड़िया में जनसभा के दौरान एक बार फिर हमला बोला था. सुधाकर सिंह ने कहा था कि बिहार में न्याय का शासन नहीं चल रहा है, बल्कि लूट का ऐसा मॉडल बना है, जिसे जांचना पुलिस के बस की बात नहीं. क्योंकि लूट का मॉडल सत्त्ता संरक्षित है. पूर्व कृषि मंत्री ने कहा था कि जदयू भले ही NDA से अलग हो गई है, लेकिन जदयू का बीजेपी से मोह भंग नहीं हुआ है. अभी भी बीजेपी के लाइन पर ही जदयू चल रही है. तभी तो जदयू के मंत्री से लेकर बड़े नेता तक रामचरित मानस प्रकरण में बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार को बताया था शिखंडी

सुधाकर ने कहा था कि हमारे नेता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रदेश के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन नीतीश कुमार का नाम इतिहास में नहीं होगा. वह बिल्कुल याद नहीं रहेंगे. वह शिखंडी की तरह हैं? जिसकी अपनी कोई हैसियत नहीं है. सुधाकर सिंह ने कहा था कि तेजस्वी यादव आज बिहार के मुख्यमंत्री नहीं हैं तो इसके लिए नीतीश कुमार दोषी हैं. नीतीश कुमार नाइट वॉचमैन के रूप में आए थे कि दो चार महीने वह मुख्यमंत्री रहेंगे और फिर तेजस्वी यादव सीएम बन जाएंगे. आज चार से पांच महीना होने जा रहा है तो इसके लिए दोषी नीतीश कुमार हैं.

शराब कांड के लिए नीतीश जिम्मेदार

सुधाकर सिंह नीतीश कुमार को लगातार तानाशाह कहते चले आ रहे हैं. हाल ही में छपरा में हुए शराब कांड के लिए भी उन्होंने सीएम नीतीश को जिम्मेदार ठहराया था. सुधाकर सिंह का कहना था कि उस जनसंहार के लिए सीधा मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं.

मंत्रिपद से देना पड़ा था इस्तीफा

सुधाकर सिंह आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. रामगढ़ से आरजेडी के विधायक और महागठबंधन सरकार में कृषि मंत्री थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृषि नीतियों की आलोचना करके जेडीयू नेताओं के निशाने पर आ गए थे. ऐसे में सुधाकर सिंह को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके चलते जगदानंद सिंह भी नाराज हो गए थे और आरजेडी कार्यालय आना छोड़ दिया था. तेजस्वी यादव दो महीने के बाद किसी तरह उन्हें मनाकर पार्टी दफ्तर लाने में सफल हुए थे. हालांकि, सुधाकर के बयान को लेकर सिर्फ जेडीयू ही नहीं, बल्कि महागठबंधन के सहयोगी और आरजेडी के नेता भी नाराज हैं और सुधाकर सिंह पर महागठबंधन में दरार डालने का आरोप लगा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement