Advertisement

तेजस्वी पहुंचे सिंगापुर, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के दौरान पिता लालू के साथ रहेंगे मौजूद, सोमवार को है ऑपरेशन

सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी दान करेंगी. रोहिणी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था, ''हमने भगवान को नहीं देखा, लेकिन भगवान के रूप में मैंने अपने पिता को देखा है.''

सिंगापुर में लालू की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी होनी है. (फाइल फोटो) सिंगापुर में लालू की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी होनी है. (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ऑपरेशन के दौरान अपने पिता के साथ मौजूद रहने के लिए शनिवार रात सिंगापुर रवाना हो गए हैं. लालू के करीबी सहयोगी भोला यादव और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी उनके साथ रवाना हुए. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी राजद प्रमुख के साथ पहले से ही सिंगापुर में मौजूद हैं. पता हो कि लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी दान करेंगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पिता लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य को रविवार को अस्पताल में प्री-सर्जरी टेस्ट के लिए भर्ती कराया जाएगा, जिसके बाद सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन होगा.

रोहिणी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था, ''हमने भगवान को नहीं देखा, लेकिन भगवान के रूप में मैंने अपने पिता को देखा है.'' बता दें कि लालू प्रसाद यादव 25 नवंबर को राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे. 

उधर, सिंगापुर रवाना होने से पहले तेजस्वी ने 5 दिसंबर को होने वाले कुर्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए जमकर प्रचार किया था. चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी ने इमोशनल कार्ड भी खेला और कहा कि अगर उनके पिता बिहार में होते तो बीजेपी को हराने के लिए कुर्हनी में प्रचार करने आते, लेकिन अपनी स्वास्थ्य स्थिति के कारण उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के लिए सिंगापुर जाना पड़ा.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से महागठबंधन को वोट देने का आह्वान किया, क्योंकि उनका कहना था कि पिता लालू के स्वास्थ्य पर जीत का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उपचुनावों में जीत की खुशी के बाद वह स्वत: ही ठीक हो जाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement