Advertisement

बिहार: गांधी मैदान में तेजस्वी का धरना, नीतीश कुमार को दी चुनौती

बिहार में किसान आंदोलन के मसले पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चैलेंज करते हुए तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) पटना के गांधी मैदान में धरना देने पहुंच गए हैं.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 05 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव का चैलेंज
  • धरना देने पटना के गांधी मैदान पहुंचे तेजस्वी
  • किसान आंदोलन पर सियासत तेज

किसान आंदोलन को लेकर सियासी पारा गरम है. ऐसे में किसानों के मुद्दे पर आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 1 दिन के सांकेतिक धरने का ऐलान किया. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) ने कल घोषणा की थी कि वह आज (शनिवार) सुबह 10:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक पटना के गांधी मैदान के अंदर सांकेतिक धरने पर बैठेंगे. फिलहाल, इस वक्त किसान आंदोलन के मसले पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चैलेंज करते हुए तेजस्वी पटना के गांधी मैदान में धरना देने पहुंच गए हैं. उनके साथ आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के भी लोग मौजूद हैं.

Advertisement

इससे पहले उन्होंने नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए ट्वीट किया और लिखा “नीतीश जी, वहां पहुंच रहा हूं रोक सको तो रोक लीजिए”.

फिलहाल, पहले जिला प्रशासन ने आरजेडी को गांधी मैदान के अंदर धरना प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी थी. प्रशासन का कहना है कि गांधी मैदान धरना प्रदर्शन करने के लिए निर्धारित जगह नहीं है. महामारी के कारण गांधी मैदान सुबह 6 बजे से 10बजे तक मॉर्निंग वॉक से आने वाले लोगों के लिए खोला जाता है उसके बाद बन्द कर दिया जाता है.

गांधी मैदान के बाहर आरजेडी और कांग्रेस के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं और लगातार प्रशासन और पुलिस के लोग उन्हें वहां से हटने के लिए कह रहे हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि “गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे हैं और उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति को कैद कर लिया है ताकि गांधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गांधीजी के समक्ष संकल्प  ना ले सके”.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

तेजस्वी यादव का इशारा आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत की तरफ से जो तीन दिवसीय बिहार के दौरे पर हैं. मोहन भागवत कल ही राजधानी पटना उतरे हैं और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement