
बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव ने बेहद गुपचुप तरीके से दिल्ली में शादी कर ली. लेकिन अब उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तेजस्वी और उनकी दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को संदेश भेजा है कि वो जल्दी ही पटना आकर उनका आशीर्वाद लेंगे. दरअसल, तेजस्वी यादव की शादी में आरजेडी के किसी भी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था.
तेजस्वी और रेचेल (अब राजेश्वरी यादव) की शादी 9 दिसंबर को दिल्ली में हुई, जिसमें लालू परिवार समेत परिवार के बेहद करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव पटना में एक रिसेप्शन दे सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर से खरमास का महीना शुरू हो रहा है. हिंदू रीति रिवाज से इसमें शुभ कार्य नहीं होते. ऐसे में तेजस्वी अपनी नई दुल्हन रेचेल, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ 12 दिसंबर को पटना आ सकते हैं.
14 जनवरी के बाद होगा रिसेप्शन
आरजेडी के सूत्रों ने बताया कि लालू परिवार तेजस्वी और रेचेल की शादी को लेकर पटना में रिसेप्शन पार्टी देने पर विचार कर रहा है, लेकिन इसके लिए खरमास के महीने के खत्म होने तक का इंतजार करना पड़ेगा. 14 जनवरी को खरमास का महीना खत्म होगा.
स्कूल में शुरू हुई थी दोस्ती
तेजस्वी ने अपनी पुरानी दोस्त रेचेल से शादी की है. दोनों की दोस्ती दोस्ती डीपीएस आर के पुरम में पढ़ाई के दौरान हुई. ये दोस्ती तेजस्वी के स्कूल छोड़ने के बाद भी जारी रही. तेजस्वी यादव 3 दिसंबर को बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र अटेंड कर दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने कहा था, दो-तीन दिनों में पटना लौटेंगे. लेकिन किसी को ये उम्मीद नही थी कि वे अकेले नहीं बल्कि अपनी दुल्हन के साथ लौटेंगे.