Advertisement

'नीतीश जी सत्ता में आकर बड़ी मछलियां पकडूंगा', तेजस्वी के ट्वीट पर JDU का वार

तेजस्वी ने ललन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उनके बयान को मत्स्यजीवियों का अपमान बताया और जेडीयू अध्यक्ष से माफ़ी मांगने की बात कही.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव है
  • तेजस्वी और ललन सिंह का ट्विटर वॉर

बिहार की दो सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना है, लेकिन इस बीच मछली पकड़ने को लेकर राज्य के दो प्रमुख दल आरजेडी और जेडीयू आमने सामने हैं. दरअसल, तारापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए एक जगह पर आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव मछली पकड़ते नजर आए. तेजस्वी ने दो छोटी मछलियां भी न सिर्फ पकड़ीं बल्कि इस दौरान की कुछ तस्वीरों को भी ट्वीट भी किया. 

Advertisement

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा नीतीश जी भले ही आज मैंने छोटी मछलियां पकड़ी हैं, लेकिन जब सरकार में आऊंगा तो पर्दे के पीछे की बड़ी मछलियों को पकडूंगा. तेजस्वी का ये अंदाज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को रास नहीं आया. उन्होंने भी ट्वीट कर तेजस्वी पर तीर चलाये और लिखा कि पढ़ाई में कक्षा छोड़कर 9वीं फेल रहे, वैसे ही जनता से मुंह चुराकर मछली पकड़ने का नाटक राजनीतिक अविश्वास सिद्ध होगा. 

 

ललन सिंह ने ये भी कहा कि भला चुनाव के दौरान कोई मछली मारता है क्या?  कॉन्फिडेंस लेवल जिसका हाई रहता है वो मछली मारता है? उन्होंने ये भी कहा कि अब जब मछली मार रहे हैं तो इसी से समझ लीजिए कि कितना कॉन्फिडेंस लेवल हाई है उनका.

इस पर तेजस्वी ने फिर पलटवार करते हुए इसे मत्स्यजीवियों का अपमान बताया और जेडीयू अध्यक्ष से माफ़ी मांगने की बात कही. उन्होंने कहा कि मत्स्यजीवी समाज को कम आत्मविश्वास वाला काम बताने वाले नीतीश जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरे मल्लाह जाति से माफी मांगनी चाहिये.

 

Advertisement

ऐसे में तेजस्वी के इस ट्वीट से जेडीयू अध्यक्ष भड़क गए. उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में मत्स्यजीवी समाज के नेता और वर्तमान कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी जी की बेइज्जती सबको याद है ढोंग मत करिए प्रवासी बाबू, लोग जागरूक हैं. अब चाहे सोशल मीडिया पर ही सही, लेकिन चुनाव के माहौल में मछली पकड़ने को लेकर बिहार की राजनीति लगातार गर्म होती नजर आ रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement