Advertisement

नीतीश के राज में बिहार बना घोटालों का मैन्युफैक्चरर्स स्टेट: तेजस्वी यादव

नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भूत-प्रेत घोटाले कर रहे हैं क्या?

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिनेश अग्रहरि/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है और आरोप लगाया है कि पिछले 4 महीनों में बिहार 'घोटालों का मैन्युफ़ैक्चरर स्टेट' बन गया है. तेजस्वी ने कहा कि घोटाले स्थापित होने के बावजूद किसी पर कोई जांच-पड़ताल नहीं हुई न किसी को दोषी-अपराधी पाया गया. नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भूत-प्रेत घोटाले कर रहे हैं क्या?

Advertisement

अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर खुद का बचाव करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनके खिलाफ अभी तक कोई स्थापित अपराध नहीं फिर भी वह जांच-एजेन्सियों को पूरा सहयोग कर रहे है. तेजस्वी ने कहा कि उनकी मां राबड़ी देवी की तबियत ठीक नहीं होने के बावजूद भी वह शनिवार को ED को जांच में सहयोग देने पटना स्थित ईडी के दफ्तर पहुंची थी. तेजस्वी ने कहा कि कोई अपराध नहीं होने के बावजूद वह IT, CBI और ED की जांच में दो बार उन्होंने जहां बुलाया वहां जाकर उनकी जांच-पड़ताल में दिल से सहयोग कर चुके हैं, लेकिन बिहार और देश में जो स्थापित अपराध कर रहे है उनकी जांच तो दूर, कोई ज़िक्र भी नहीं कर रहा है.

तेजस्वी ने कहा कि उन पर ज़बरदस्ती का FIR दर्ज किए आज 150 दिन हो गए हैं, लेकिन सीबीआई अभी तक चार्जशीट दायर नहीं कर पाई है, जबकि उन्होंने सबूत ढूंढने के लिए सारी जगह छापे मार लिए और उनसे अनेकों बार पूछताछ कर चुकी है.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने कुछ किया ही नहीं तो उनके ख़िलाफ़ सबूत कहां से मिलेगा. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सीबीआई उनके खिलाफ सबूत बनाना चाह रही है.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की तरफ इशारा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह उन्हें धमकी दे रहे हैं कि वह अब चार्जशीट भी करवा देंगे. तेजस्वी ने कहा कि यह बात अब स्पष्ट है भाजपा अपने पॉकेट में रखे एजेंसियों से यह सब केस करवा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement