Advertisement

जहरीली शराब कांड पर तेजस्वी बोले- कार्रवाई हो रही, उपेंद्र कुशवाहा के बयान दिया ये जवाब

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब कांड को लेकर कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. वहीं, JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान 'जनता दल यूनाइटेड कमजोर हो रही है' पर उन्होंने कहा कि ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है. कौन क्या बोलता है, ये उसकी समझ है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
aajtak.in
  • पटना,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब कांड को लेकर बयान दिया है. पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मामले में कार्रवाई हो रही है. कुछ दिन पहले ही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया था. एसपी के ट्रांसफर किए गए थे.

उन्होंने कहा कि एक बात माननी पड़ेगी कि बिहार में ऑल ओवर अपराध घटा है. दूसरे राज्यों के मुकाबले अपराध में कमी आई है. इस दौरान उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रतिक्रिया भी दी. 

Advertisement

कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है. कौन क्या बोलता है. यह जेडीयू का मामला अंदरूनी मसला है. इस पर JDU देखेगी कि क्या करना है. महागठबंधन को लालू जी और नीतीश जी ने बनाया है. इसे पार्टी नेतृत्व चलाएगा न कि कोई बयानवीर.

दरअसल, इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा की BJP नेताओं के साथ नजदीकियों और बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी तेज हैं. इसी कड़ी में बीते गुरुवार को जब उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली के एम्स में रुटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए, तो उनसे मुलाकात करने शुक्रवार को बिहार बीजेपी के 3 नेता पहुंचे थे. जिनमें 2 पूर्व विधायक संजय टाइगर और प्रेम रंजन पटेल शामिल थे.

इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो उपेंद्र कुशवाहा के भविष्य की राजनीति को लेकर चर्चा गर्म हो गई. अटकलें लगने लगीं कि नीतीश कुमार को छोड़ उपेंद्र कुशवाहा जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच रविवार शाम उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली से पटना पहुंचे.

Advertisement

उनसे जब बीजेपी के नेताओं के साथ मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के साथ मेरी एक तस्वीर क्या आ गई, बात का बतंगड़ बना दिया गया. इसका क्या मतलब है? किसी का भी व्यक्तिगत संबंध किसी के साथ हो सकता है. अस्पताल में अगर कोई मिल रहा है, तो इसका राजनीतिक मतलब निकालने का क्या मतलब है?. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने माना कि जनता दल यूनाइटेड कमजोर हो रही है और वह उससे मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. कुशवाहा ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड को तुरंत इलाज की जरूरत है.

(रिपोर्ट- शुभम)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement