Advertisement

राबड़ी देवी के छठ करने पर संशय, सुशील मोदी और तेजस्वी में बढ़ी जुबानी तकरार

लालू परिवार के अंदर राबड़ी देवी के छठ पूजा करने या न करने को लेकर जो कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हुई है. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने  ट्विटर के जरिए लालू और राबड़ी पर निशाना साधा.

तेजस्वी यादव और सुशील कुमार मोदी तेजस्वी यादव और सुशील कुमार मोदी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पिछले कई वर्षों से लगातार छठ पूजा करती चली आ रही हैं, लेकिन इस बार वह छठ पूजा करेंगी या नहीं इसको लेकर संशय की स्थिति बनी है. इस संशय की वजह दरअसल लालू प्रसाद खुद हैं.

पिछले हफ्ते लालू ने ऐलान कर दिया कि राबड़ी देवी इस साल छठ की पूजा करेंगी लेकिन अगले ही दिन यू-टर्न लिया और कहा कि राबड़ी देवी की तबीयत खराब है और इस वजह से वह इस बार छठ पूजा नहीं कर पाएंगी.

Advertisement

लालू परिवार के अंदर राबड़ी देवी के छठ पूजा करने या न करने को लेकर जो कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हुई है. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने  ट्विटर के जरिए लालू और राबड़ी पर निशाना साधा.

सुशील मोदी ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लालू और उनके परिवार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए लिखा कि करोड़ों रुपयों के मॉल, मिट्टी और जमीन घोटाले में फसने पर जिनके बेटों ने तंत्र मंत्र और वास्तु दोष निवारण के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा दिया उनकी माता श्री राबड़ी देवी अब संकट से मुक्ति के लिए छठ करने की दुविधा में हैं. ट्विटर पर सुशील मोदी ने लिखा 'लोग भूल जाते हैं कि पाप की कमाई से कोई भी पूजा कभी सफल नहीं होती.'

सुशील मोदी ने लालू और उनके परिवार पर हमला तो 2 दिन पहले किया था लेकिन लालू परिवार की तरफ से किसी ने भी इसका जवाब नहीं दिया. लेकिन सोमवार को अचानक लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए सुशील कुमार मोदी पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिया.

Advertisement

सुशील मोदी को जवाब देते हुए तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा 'छठ मैया पर आपकी गिरी हुई टिप्पणी आपके छिछोरापन, छठ मैया के प्रति आपकी घोर घृणा, अपमान और ओछी मानसिकता का परिचायक है.'

तेजस्वी ने लिखा, छठ माई पर ज्यादा पटर-पटर कर रहे हो, पहले यह बताओ आपकी धर्मपत्नी जैसी जॉर्ज छठ पूजा करती हैं या नहीं. कुछ वर्षों पूर्व दूसरे प्रदेश से आकर बिहार में डेरा जमाने वाले अप्रवासी ठेठ बिहारियों को छठ मइया पर ज्ञान पेल रहे हैं. शर्म करो ?.

लेकिन हद तो तब हो गई जब तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सुशील मोदी को ना केवल छठ पूजा को लेकर चुनौती दी बल्कि निजी हमला भी किया. ट्वीट में तेजस्वी ने ट्वीट के जरिए सुशील मोदी को चुनौती दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement