Advertisement

तेजस्वी यादव ने ED और CBI की कार्रवाई पर उठाए सवाल, बोले- बीजेपी अपने 'तोते' के जरिए विपक्ष को डरा रही

पिछले कुछ महीनों से भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है. वहीं विपक्ष बीजेपी सरकार पर लगातार बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगा रहा है. उसका कहना है कि महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.

बिहार सरकार के खिलाफ मार्च निकालेगा विपक्ष (फाइल फोटो) बिहार सरकार के खिलाफ मार्च निकालेगा विपक्ष (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वास्तविक मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ED), सीबीआई और आयकर जैसे अपने तोते के माध्यम से विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है.

राजद नेता ने कहा कि सरकार आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है. बीजेपी को हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने और समाज को सांप्रदायिक बनाने में अधिक दिलचस्पी है. वह चाहती है कि भाई -भाई के खिलाफ लड़ें." तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष डरने वाला नहीं है. हम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते रहेंगे.

Advertisement

'सरकार के खिलाफ 7 अगस्त को मार्च निकालेंगे'

तेजस्वी यादव ने कहा, "बीजेपी ने बिहार में 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, वादे का क्या हुआ? बिहार के युवा शिक्षा हासिल करने के बाद भी बेरोजगार हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हमने विरोध मार्च निकालने का फैसला किया है. 7 अगस्त को सरकार के खिलाफ महागठबंधन प्रतिरोध मार्च निकालेगा.

'लोकतंत्र को खत्म करना है नड्डा का मकसद'

राजद नेता ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी निशाना साधा. वह बोले- बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वे क्षेत्रीय दलों को खत्म कर देंगे लेकिन उनका मुख्य मकसद क्षेत्रीय दलों को खत्म करना नहीं बल्कि लोकतंत्र को खत्म करना है. नड्डा ने बिहार में यह टिप्पणी की जो कि लोकतंत्र की जननी है. बिहार इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करने वाला.

Advertisement

दरअसल इसी सप्ताह के शुरुआत में बीजेपी के सभी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेपी नड्डा ने कहा था कि देश में सभी क्षेत्रीय दल समाप्त हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement