Advertisement

'जनादेश का अपमान' यात्रा पर निकले तेजस्वी और तेज, राबड़ी ने तिलक लगाकर किया रवाना

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन को मिले जनादेश का अपमान कर नीतीश कुमार ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. नीतीश ने जनता के भरोसे को तोड़ दिया है.

जनादेश अपमान यात्रा पर रवाना हुए तेजस्वी-तेज प्रताप यादव जनादेश अपमान यात्रा पर रवाना हुए तेजस्वी-तेज प्रताप यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने मंगलवार को अपने दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप को तिलक लगाकर जनादेश अपमान यात्रा पर रवाना किया. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी और तेज प्रताप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे. दोनों भाई जनता को बताएंगे कि किस तरीके से नीतीश ने बीजेपी के साथ सरकार बना कर 2015 में महागठबंधन को मिले जनादेश का अपमान किया है. ये यात्रा आधिकारिक तौर पर 9 अगस्त से शुरू होगी.

Advertisement

पटना से चंपारण के लिए रवाना होने के बाद तेजस्वी और तेजप्रताप ने आजतक से खास बातचीत की. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन को मिले जनादेश का अपमान कर नीतीश कुमार ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. नीतीश ने जनता के भरोसे को तोड़ दिया है. तेजस्वी ने कहा कि उनके परिवार के खिलाफ जितने भी भ्रष्टाचार के मामले बनाए गए हैं वह सब नीतीश और बीजेपी की साजिश का हिस्सा है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश ने उन्हें मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया ताकि वह महागठबंधन से अलग हो सकें और भाजपा के साथ सरकार बना सकें.

'हेर राम से जय श्री राम'

नीतीश पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश ने 'हे राम से जय श्री राम' करने में बिल्कुल देरी नहीं की. लालू के बेटे ने नीतीश को आगाह किया कि जिस तरीके से नीतीश ने 2013 में भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया था उसी प्रकार इस बार भाजपा भी बहुत जल्द नीतीश कुमार का साथ छोड़ देगी. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के साथ जाकर नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक कैरियर की सबसे बड़ी भूल की है और ऐसा करने के से उनकी छवि भी दागदार हो गई है.

Advertisement

'नीतीश का जनाधार नहीं'

नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनका खुद का बिहार में कुछ भी जनाधार नहीं है. वह हमेशा दूसरों की मदद से ही मुख्यमंत्री बनते हैं. तेजस्वी ने दावा किया कि जेडीयू के अलग होने से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने की कोशिश जारी रहेगी.

'बीजेपी हटाओ रैली में बड़े चेहरे'

तेजस्वी यादव ने बताया कि 27 अगस्त को आयोजित आरजेडी कि 'बीजेपी हटाओ देश बचाओ' रैली में विपक्ष के तमाम बड़े चेहरे शामिल होंगे. तेजस्वी ने बताया कि अखिलेश यादव, मायावती, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी दलों से लोग रैली में शामिल होने पहुंचेंगे.

सुशील मोदी ने कसा तंज

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव की चंपारण यात्रा पर तंज कसा और कहा ''वो गांधी मूर्ति के सामने बैठकर ऐलान कर दें कि मैंने जो बेनामी सम्पति बनाई है उसका जिम्मेदार मैं नहीं हूं, मेरे बाप ने मुझे फंसा दिया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement