Advertisement

तेजस्वी ने Shot को लिखा Shooted, ट्रोल करने वाले बोले- नौवीं फेल से यही उम्मीद

मंगलवार को झारखंड के धनबाद में कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या कर दी गई. जिसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने झारखंड में बीजेपी सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है. लोगों ने उनका इस ट्वीट पर जम कर ट्रोल किया.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
केशवानंद धर दुबे
  • पटना,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

झारखंड के धनबाद में मंगलवार को कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या कर दी गई. इसपर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया. ट्वीट में झारखंड में बीजेपी की सरकार को निशाना बनाया. लिखा- धनबाद में कर्फ्यू जैसी स्थिति है. डिप्टी मेयर को दिन दहाड़े गोली मार दी गई. झारखंड में बीजेपी की सरकार में जुर्म अपनी चरम सीमा पर है. बीजेपी अपराधियों को सह दे रही है.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश जरूर की पर उनका ये दांव उल्टा पड़ गया. उन्होंने ट्वीट में Shot के बदले Shooted लिख दिया.

झारखंड: धनबाद में 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, पूर्व डिप्टी मेयर समेत 4 की मौत

ट्रोल के दौरान लोगों ने कहा- आप आठवीं पास से यही उम्मीद
तेजस्वी ने गलती की, फिर क्या था वे खुद ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए. लोगों ने उनका 8वीं पास बोल कर बहुत मजाक उड़ाया.  उनकी अंग्रेजी पर भी तारीफों के पुल बांध दिये. उन्होंने एक जगह 'shooted' लिखा हुआ था जबकि अंग्रेजी में ये कोई शब्द ही नहीं होता. इसकी जगह 'shot' होता है. कुछ लोगों ने कहा- आप झारखंड छोड़िए पहले बिहार पर ध्यान दीजिए.


गौरतलब है कि बदमाशों ने मंगलवार शाम पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की कार पर फायरिंग की . जिसमें नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement