Advertisement

तेजस्वी की नीतीश को चेतावनी, महादलितों पर बरसेगी लाठियां तो RJD चुप नहीं बैठेगी

महादलितों की कथित तौर पर पिटाई के मुद्दे पर रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे अगर किसी भी महादलित के ऊपर नाजायज रूप से सरकार लाठी उठाती है तो आरजेडी उनके हितों की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटेगी.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:51 AM IST

बक्सर में विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुए हमले के बाद विपक्षी दल आरजेडी ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने नीतीश के काफिले पर पत्थरबाजी करने के आरोप में कई महादलितों की जमकर पिटाई की.

महादलितों की कथित तौर पर पिटाई के मुद्दे पर रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे अगर किसी भी महादलित के ऊपर नाजायज रूप से सरकार लाठी उठाती है तो आरजेडी उनके हितों की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटेगी. इसके लिए आरजेडी के कार्यकर्ता हर तरीके का बलिदान देने के लिए भी तैयार है. तेजस्वी ने कहा कि दलितों की रक्षा के लिए यह आरजेडी की धमकी नहीं बल्कि नीतीश सरकार को चेतावनी है.

Advertisement

तेजस्वी आरोप ने नीतीश सरकार पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के महादलित टोलों में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है लेकिन इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री राज्यभर में चौमुखी विकास का बेसुरा राग अलाप रहे हैं. तेजस्वी ने सवाल पूछा कि सरकार के द्वारा समाज के बड़े महादलित वर्ग को विकास से महरूम रखना कहां का न्याय है?

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ गणतंत्र दिवस पर महादलित टोलों में झंडा फहराने का ढकोसला करते है, वही दूसरी तरफ जब महादलित अपने जायज विकास की मांग को लेकर सड़क पर उतरता है तो उनकी पुलिस उन पर लाठियां चला करो उनको लहूलुहान करती है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के छद्म विकास की पोल खुल रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को यह बात समझनी चाहिए कि राज्य में विकास कार्यों की समीक्षा जनता करती है ना कि वातानुकूलित कक्षा में रहने वाला अधिकारी. तेजस्वी ने पूछा कि आखिर नीतीश कुमार को जनता से मिलने में किस बात का डर है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement