Advertisement

जब पत्नी राशेल को गौशाला ले गए Tejashwi, गाय-बकरियों के बीच देसी अंदाज में दिखीं नई-नवेली दुल्हन

तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राशेल उर्फ राजेश्वरी के साथ पटना पहुंच गए हैं. बुधवार सुबह तेजस्वी अपनी पत्नी राजेश्वरी उर्फ राशेल को राबड़ी आवास के अंदर बने गौशाला ले गए और वहां पर गाय और बकरियां दिखाई.

गाय को चारा खिलाते तेजस्वी और राजेश्वरी उर्फ राशेल गाय को चारा खिलाते तेजस्वी और राजेश्वरी उर्फ राशेल
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • पत्नी के साथ तेजस्वी पहुंचे गौशाला
  • गायों और बकरियों को खिलाया चारा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 13 दिसंबर को अपनी पत्नी राजेश्वरी उर्फ राशेल के साथ पटना आ गए और फिलहाल अपनी मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर ही रह रहे हैं. सोमवार को 10, सर्कुलर रोड आवास पहुंचने के बाद राबड़ी देवी ने नई बहू का स्वागत किया.

इसके बाद फिर अगले दिन यानी मंगलवार को दिनभर पार्टी के कई विधायक और नेताओं ने तेजस्वी और उनकी पत्नी से मुलाकात की और नए जोड़े को आशीर्वाद दिया. राजेश्वरी उर्फ राशेल यूं तो दिल्ली में ही पली-बढ़ी हैं, मगर अब पटना आने के बाद वह लालू परिवार के साथ घुल-मिल रही हैं और यहां के रंग-ढंग सीखने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

इसी कड़ी में बुधवार को आरजेडी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नजर आ रहा है कि बुधवार सुबह तेजस्वी अपनी पत्नी राजेश्वरी उर्फ राशेल को राबड़ी आवास के अंदर बने गौशाला ले गए और वहां पर गाय और बकरियां दिखाईं.

आरजेडी द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में तेजस्वी अपनी पत्नी राजेश्वरी उर्फ राशेल को अपनी गौशाला के बारे में बता रहे हैं और कौन सी नस्ल की गाय और बकरियां उनके आवास पर हैं, उसके बारे में भी बताते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो में कई जगह पर राजेश्वरी उर्फ राशेल भी गाय और बकरियों को प्यार से पुचकारते हुए उन्हें अपने हाथ से खिलाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान राबड़ी देवी भी बहू राजेश्वरी उर्फ राशेल को अपना सरकारी आवास दिखा रही हैं और जगह-जगह आवास के अंदर बाग बगीचा घुमाते हुए और कुछ बताते हुए दिखी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement