Advertisement

तेजस्वी यादव की पत्नी की पहली तस्वीर आई सामने, पटना जाते हुए प्लेन में साथ आए नजर

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शादी करने के बाद पहली बार पत्नी राजेश्वरी उर्फ राशेल के साथ पटना पहुंचे. उनकी पटना आते वक्त प्लेन की तस्वीरें सामने आई हैं. इस बारे में उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी जानकारी दी है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST
  • पत्नी राजेश्वरी के साथ पटना रवाना हुए तेजस्वी
  • बहन रोहिणी आचार्य ने दी भाभी को बधाई

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शादी करने के बाद पहली बार पत्नी राजेश्वरी उर्फ राशेल के साथ पटना पहुंचे. उनकी पटना आते वक्त प्लेन की तस्वीरें सामने आई हैं.

इस बारे में उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी जानकारी दी है. उन्होंने अपनी भाभी का स्वागत करते हुए उनकी फोटो भी साझा की है. इसमें तेजस्वी भी साथ में ही नजर आ रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी ने हाल ही में राजेश्वरी से शादी की है.

Advertisement

तेजस्वी की शादी के बाद से ही उनके पटना आने को लेकर लगातार अटकलें लग रही थीं. हालांकि सोमवार की सुबह अचानक से ये जानकारी सामने आई थी कि तेजस्वी कल देर रात तकरीबन 1 बजे सड़क मार्ग से पटना आ गए हैं. आज वह अपनी पत्नी के साथ पटना के महावीर मंदिर और पटन देवी मंदिर में दर्शन करने जाएंगे. लेकिन सोमवार शाम को बहन रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी के पटना आने की जानकारी दी है.

Welcome to patna bhai nd bhabhi 🥰💕 pic.twitter.com/nVWEiqSuoY

— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 13, 2021

 

बता दें कि शनिवार रात तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू के सहयोगी भोला यादव पटना वापस आ गए थे. पहले इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि नया जोड़ा रविवार को पटना लौटेगा. लेकिन तेजस्वी अपनी पत्नी के साथ सोमवार को पटना आ गए हैं. इसके साथ सारी अकटलों पर विराम लग गया है.

Advertisement

दिल्ली में रहती हैं तेजस्वी की दुल्हनियां
बीते गुरुवार को सगाई और शादी की खबरें सामने आने के बाद सभी लोग हैरान रह गए थे. उस दौरान सीधे मंडप की फोटो सामने आई थीं. तेजस्वी की दुल्हनिया राशेल दिल्ली में में रहती हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने Barclays के साथ काफी समय तक काम किया. लेकिन जब से वो तेजस्वी के साथ आईं तो उन्होंने जॉब से ब्रेक लिया.  

मामा साधु यादव ने निकाली थी भड़ास
वहीं तेजस्वी की शादी के बाद मामा साधु यादव ने अपनी भड़ास निकालते हुए उन्हें समाज पर कलंक बताया और कहा था कि बिहार का यादव समाज लालू यादव के परिवार का बहिष्कार रहेगा. इतना ही नहीं उन्होंने मीसा की शादी को लेकर भी राज खोले थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement